IND VS WI: Rohit Sharma ने पहले टेस्ट में शतक ठोक रचा इतिहास, जानें हासिल की कौन सी बड़ी उपलब्धि

IND VS WI: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाते हुए अपने करियर का 10वां अर्धशतक लगा दिया है. इस मैच में रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरूआत करने के लिए आए और शुरूआत से ही धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 221 गेंदों का सामना किया. रोहित जैसे विस्फोटक खिलाड़ी की लिए 100 रन बनाने के लिए 200 से ज्यादा गेंद खेला काफी बड़ी बात है.
रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
इस मैच में रोहित शर्मा ने काफी लंबे समय बाद शतक बनाया है. उन्होंने 221 गेंदों में 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 103 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए जायसवाल के साथ 229 रन जोड़े और शतक लगाने के बाद आउट होकर पवेलियन लौट गए. रोहित शुरूआत में एक बार आउट होने से बचे और लय से जूझते हुए भी नजर आए लेकिन उन्होंने सयंम के साथ बल्लेबाजी की. शतक से पहले रोहित ने 109 गेदों का सामना करते हुए 4 बेहतरीन चौके और 2 धमाकेदार छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए थे.
रोहित ने हासिल किया नया कीर्तिमान
आपको बता दें कि इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है. रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 3500 रन पूरे कर लिए हैं. ये रन रोहित के बल्ले से 51वें मैच और 86वीं पारी में आए हैं. रोहित ने इस मैच में कमाल का खेल दिखाकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और टेगेनरीन चंद्रपॉल पारी की शुरूआत करने के लिए आए हैं. वेस्टइंडीज की टीम देखते ही देखते 150 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 5 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए. भारत ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 312 रन बना लिए हैं. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 103 और शुबमन गिल ने 6 रन बनाए. वहीं यशस्वी जायसवाल 143 और विराट कोहील 36 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव