IND vs WI T20 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी20 टीम का ऐलान, जानें कौन हुआ बाहर किसको मिला मौका

 
IND vs WI T20 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी20 टीम का ऐलान, जानें कौन हुआ बाहर किसको मिला मौका

IND vs WI T20 : इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें 29 जुलाई से पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने गुरुवार 17 प्लेयर्स के भारतीय स्क्वॉड की घोषण कर दी है. जिसमें सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. तो वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

इस टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को स्क्वॉड में जगह दी गई है जबकि उमरान मलिक को टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा टीम में दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और ईशान किशन के रूप में तीन तीन विकेट कीपर्स को शामिल किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

इस टीम में चोट के कारण हाल ही जर्मनी से सर्जरी करा के वापस आए के एल राहुल को भी शामिल किया गया है. टीम के साउथ अफ्रीका के खिलाफ चोट के चलते बाहर हुए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी शामिल हैं. टीम में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है. जिसमें भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह शामिल हैं.

इस टीम से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की भी छुट्टी कर दी गई है. जबकि अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया है. अश्विन के अलावा टीम में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो बाएं हाथ के स्पिनर्स को भी जगह दी गई है. वहीं टीम में रवि विश्नोई भी मौजूद हैं.

IND vs WI T20

IND vs WI T20 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी20 टीम का ऐलान, जानें कौन हुआ बाहर किसको मिला मौका

इंडिया का टी20 स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

टी20 मैच का शेड्यूल

पहला मैच – 29 जुलाई
दूसरा मैच – 01 अगस्त
तीसरा मैच – 02 अगस्त
चौथा मैच – 06 अगस्त
पांचवा मैच – 07 अगस्त

ये भी पढ़ें : IND Vs WI: इंडिया वेस्टइंडीज से करेगी दो-दो हाथ, इस शेड्यूल से मिल जाएगी आपको पूरी जानकारी

Tags

Share this story