IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाने से पहले तिलक को कही थी कौन सी बड़ी बात, वीडियो देख जानें

 
IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाने से पहले तिलक को कही थी कौन सी बड़ी बात, वीडियो देख जानें

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से 2 मैच वेस्टइंडीज जीत चुका है तो वहीं 1 मैच भारत ने जीत लिया है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-1 से बंटी हुई है. इस सीरीज के अंतिम 2 मैच 12 और 13 अगस्त को होने वाले हैं. इससे पहले तीसरे मैच की एक घटना ने तूल पकड़ लिया है. इसके तहत हार्दिक पांड्या को कुछ लोग जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. तो आइए आपको भी बताते हैं कि क्या है आखिरी पूरा मामला.

इस पूरी सीरीज में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. तिलक ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत लगातार 2 छक्के लगाकर की थी. उन्होंने पहले मैच में 22 गेंदों का सामना किया और 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 39 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 41 गेंदो में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. तीसरे मैच में तिलक नाबाद वापस लौटे और उन्होंने इस मैच में 37 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 49 रन बनाए. इसी के चलते विवाद खड़ा हो गया.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल तिलक 49 पर खेल रहे थे. उन्हें अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 1 रन चाहिए था लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें सिंगल देकर अर्धशतक पूरा करने का मौका नहीं दिया बल्कि छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया. इसके बाद से फैंस हार्दिक को गलत बता रहे हैं.

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हार्दिक पंड्या तिलक से मैच खत्म करने के लिए कहते सुने जा सकते हैं. हार्दिक ने तब तिलक से कहा, तेरेको स्पेशली खत्म करना है, रुकना है. एनओ का फर्क पड़ता हैइसके बाद भी तिलक सिंगल लेते रहे. एक समय उन्होंने हार्दिक का डबल रन लेने से मना कर दिया. जिसके बाद हार्दिक ने छक्का मार मैच खत्म कर दिया.

https://twitter.com/NihariVsKorma/status/1689197135864922114?s=20

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story