IND vs WI: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ओपनर को पीछे छोड़ हासिल किया ये बड़ा मुकाम
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. इस पूरी सीरीज में भारतीय कप्तान ने बल्ले से विस्फटोक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्कों की लाइन लगा दी. इस के साथ ही उन्होंने त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर का ताज अपने नाम कर लिया है.
रोहित ने वॉर्नर को छोड़ा पीछे.
आपको बता दें जब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत हुई है तब से रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए खेल रहे हैं. इस साल यानी 2023 का फाइनल भी ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुई था जहां ये दोनों ही सलामी बल्लेबाज खेलते हुए नजर आए थे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक के इतिहास में एक ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं. उन्होंने 2092 रन बनाए हैं. जबकि डेविड वॉर्नर के नाम 2040 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा डेविड वॉर्नर से अब 54 रन आए हैं.
वेस्टइंडीज में रोहित ने किया शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरूआत करते हुए 221 गेंदों में 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 103 रन बनाए हैं. इसके बाद रोहित ने बल्ले से दूसरे मैच में भी कमाल दिखाया और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. रोहित ने पहली पारी में 9 चौके और 2 के साथ 80 रनों की पारी खेली. इसके अलवा दूसरी पारी में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 57 रनों की पारी खेली. रोहित ने इस टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर धमाल मचा दिया.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव