IND VS WI Test: विराट कोहली और रोहित शर्मा का जमकर गरजा वेस्टइंडीज सीरीज में बल्ला, देखें आंकड़े

  
IND VS WI Test: विराट कोहली और रोहित शर्मा का जमकर गरजा वेस्टइंडीज सीरीज में बल्ला, देखें आंकड़े

IND VS WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहतरीन रही. इस सीरीज से पहले जहां रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं आ रहे थे तो वहीं विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट में लंबी पारी खेलने लगभग 4 सालों से असफल हो रहे थे. रोहित शर्मा कई सीरीज से भारत के लिए रन नहीं बना पा रहे थे इस सीरीज में उन्हें दो टेस्ट मैच की 3 पारियों में शानदार खेल दिखाया. तो वहीं विराट कोहली को दो टेस्ट मैच में सिर्फ 2 पारियों में खेलने का मौका मिला ऐसे में कोहली ने भी अपने बल्ले से रनों की बरसात कर दी. तो आइए देखते हैं कैसा रहा इन दोनों बल्लेबाजों का इस टेस्ट सीरीज में सफर.

विराट कोहली का धमाल

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के जरिए अपने अंतराष्ट्रीय करियर का 500वां मैच खेला. इस मैच में उन्होंने 180 गेंदों में 10 चौकों के साथ अपने 100 रन पूरे कर शतक अपने नाम कर लिया है. विराट ने 97 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए थे. विराट कोहली का ये 29वां शतक था इससे पहले उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगभग 4 साल पहले 28वां टेस्ट शतक लगाया था.

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. वो इस मैच में शतक पूरा नहीं कर पाए और 146 गेंदों का समाना करते हुए 2 चौकों के साथ अपने 50 रन पूरे किए. कोहली ने 5 चौकों की मदद से 76 रनों की पारी खेली थी. विराट ने फैंस को अपनी बल्लेबाजी से खुश कर दिया.

https://twitter.com/ICC/status/1682398667100102660?s=20

रोहित शर्मा बल्ले से किया कमाल

रोहित शर्मा भारत के लिए पिछली कुछ सीरीजों से रन नहीं बना पा रहे थे. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा का एक अलग और नया अवतार देखने के लिए मिला. उन्होंने पहले मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ रिकॉर्ड 229 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए की थी. रोहित ने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था. उन्होंने 221 गेंदों में 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 103 रन बनाए हैं. 

https://twitter.com/BCCI/status/1679556066374303745?s=20

इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. रोहित ने पहली पारी में 9 चौके और 2 के साथ 80 रनों की पारी खेली. इसके अलवा दूसरी पारी में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 57 रनों की पारी खेली. रोहित ने इस टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर धमाल मचा दिया.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी