IND vs WI: सुनील गावस्कर ने विराट और रोहित को लेकर पूछे तीखे सवाल, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से लगाई गुहार

 
IND vs WI: सुनील गावस्कर ने विराट और रोहित को लेकर पूछे तीखे सवाल, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से लगाई गुहार

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई जिसे रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत लिया है. इस सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी शानदार फॉर्म दिखाया और बल्ले से खूब रन उगले. रोहित ने पहले मैच में और विराट कोहली ने दूसरे मैच में शतक लगाया. इस दोंनों के शतकों और रनों की कोई अहमियत नहीं हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसा भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है. तो आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

सुनील ने विराट और रोहित पर उठाए सवाल

सुनील गावस्कर ने मिड-डे के लिए अपने कॉलम में लिखा कि, "विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाए हैं लेकिन ये वही पुराना सवाल नहीं पूछते कि क्या यहां पर युवा प्लेयर्स को नहीं खिलाया जा सकता था. इससे ये भी पता चलता कि युवा प्लेयर्स टेस्ट क्रिकेट को कैसे देखते हैं. लेकिन लगता है कि सेलेक्टर्स चैलेंज लेने से बच रहे हैं. अब अजीत अगरकर चीफ सिलेक्टर बन गए हैं तो देखना होगा कि वह युवा खिलाड़ियों का कैसे उपयोग करेंगे."

WhatsApp Group Join Now

गावस्कर ने आगे लिखा कि, "अब अजीत अगरकर चीफ सिलेक्टर बने हैं तो देखना होगा कि युवा खिलाड़ियों खिलाड़ियों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. अगर अप्रोच नहीं बदलता है तो फिर से वही पुरानी कहानी दोहराई जाएगी." गावस्कर ने साफ कर दिया है कि उनके लिए कोहली और रोहित के शतक और रन सिर्फ आंकड़े है. इससे आंकड़े तो बढ़ गए लेकिन भविष्य के लिए टीम के युवाओं को कहां परखा गया.

गावस्कर के अनुसार वेस्टइंडीड बहुत कमजोर टीम थी जिसे भारत की A टीम भी जाकर हरा आती. ऐसे में गावस्कर चाहते हैं कि टीम इंडिया में कुछ युवा बल्लेबाजों को मौका दिया जाए. विराट कोहली ने वेस्टरइंडीज के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला और ये उनका 500वां इंटरनेशनल मैच था. जहां उन्होंने शतक लगाया. इस सीरीज में विराट कोहली ने 2 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 197 रन बनाए तो वहीं रोहित शर्मा ने दो मैचों की तीन पारियों में 234 रन 1 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ बनाए.

ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: क्या आपने भी खेला है कभी इस बेहतरीन अंदाज से क्रिकेट? नहीं, तो तुरंत करें बचपन की यादें ताजा

Tags

Share this story