IND vs WI: दूसरे वनड़े के लिए टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की हुई वापसी, ये दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

वेस्ट इंडीज की क्रिकेट भारत के दौरे पर आई हुई हैं, जहां उसे भारत के साथ वनड़े और टी-20 सीरीज खेलनी हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेड़ियम में ओडीआई सीरीज का आयोजन हो रहा हैं। इस शृंखला का पहला मैच हो चुका हैं, जिसमें भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज की टीम को हरा कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। आज सीरीज़ का दूसरा मैच खेला जाने वाला हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनड़े सीरीज का दूसरा वनडे 9 फरवरी 2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना हैं। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था। अब भारतीय टीम सीरीज़ को सील करने के मक़सद से उतरेगी तो वही वेस्ट इंडीज की टीम वापसी के लिए उतरेगी।
अब ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया की नजर दूसरे वनडे में टीम में वापसी कर रहे उपकप्तान केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम पर होगी। केएल राहुल की वापसी के बाद यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे या फिर वो मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करने उतरेंगे।

उपकप्तान केएल राहुल यदि पारी की शुरुआत करते हैं तो मौजूदा खिलाड़ी ईशान किशन को बाहर होना पड़ेगा। केएल राहुल यदि मध्यक्रम में खेलते हैं तो विंडीज के ख़िलाफ पहले मैच में 32 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाने वाले दीपक हुड्डा को बाहर होना पड़ सकता हैं।अब आँकड़ो को देखा जाए तो राहुल को एकदिवसीय मैचों में मध्यक्रम में खेलने पर अधिक सफलता मिली हैं।
जहां उनके रन बनाने का औसत 50 से भी अधिक हैं।टीम प्रबंधन विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के क्रम में बदलाव करना नहीं चाहेगा। गेंदबाजी क्रम में भी पहले वनडे में भारतीय स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। ऐसे में टीम प्रबंधन गेंदबाजी में भी कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा।
हालांकि, एक स्पिनर को बाहर करके बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी करवाई जा सकती हैं। वहीं, वेस्टइंडीज टीम की नजरें पहले मैच की कड़वी हार को भुलाकर बेहतर प्रदर्शन करने पर होंगी। पिछले 16 मैच में रविवार को 10वीं बार वेस्टइंडीज टीम पूरे 50 ओवर तक नहीं खेल पाई।
विंडीज कप्तान कीरोन पोलार्ड की टीम को इसमें सुधार करना होगा और बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना होगा। वेस्टइंडीज को अपने आक्रामक बल्लेबाजों निकोलस पूरन और कप्तान किरोन पोलार्ड़ से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पोलार्ड के पास विस्फोटक ऑलराउंडर के रूप में ओडियन स्मिथ भी एक अधिक विकल्प मौजूद हैं।
यह भी पढ़े: टीम इंडिया का यह खिलाड़ी मैदान पर वापसी के लिए कर रहा हैं खून-पसीना एक, जाने कौन दे रहा हैं ट्रेनिंग
यह भी देखें: