IND vs WI: सूपड़ा साफ होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम के नाम T20 में दर्ज हुआ ये शर्मनाक World Record

  
IND vs WI: सूपड़ा साफ होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम के नाम T20 में दर्ज हुआ ये शर्मनाक World Record

वेस्ट इंडीज की टीम के लिए इस बार का यह भारत दौरा बहुत बुरा रहा हैं। वह एक भी मैच में जीत नहीं पाई। Rohit Sharma के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने इतिहास के पन्नो में एक बार फिर स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज कराया हैं। वनड़े इंटरनैशनल में 3-0 से वेस्ट इंडीज की टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय टीम ने कल रात ईडन गार्डन में हुए।

टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भी विंडीज टीम को बुरी तरह हरा कर सीरीज़ अपने नाम कर ली हैं।विंडीज टीम ने इस बार भारत दौरे पर एक भी मैच में नहीं अपने नाम नाम नहीं कर पाई। लेकिन कैरेबियाई टीम ने एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया है। T20 Cricket में वेस्टइंडीज की य​ह 83वीं हार हैं, जो की अब तक की सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई हैं।

दो बार की वर्ल्ड टी20 चैम्पियनशिप जीतने वाली वेस्टइंडीज के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका हैं।विंडीज टीम से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका की क्रिकेट टीम के के नाम था। विंडीज टीम से पहले श्रीलंकाई टीम 82 टी20 मैच हार चुकी थी। इन हार में सुपर ओवर में मिली हार भी शामिल है। श्रीलंका के बाद बांग्लादेश तीसरी ऐसी टीम है, जिसने 87 मैच हारे हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम का नाम भी शामिल है, जिसके नाम 76 टी20 हार दर्ज है।

IND vs WI: सूपड़ा साफ होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम के नाम T20 में दर्ज हुआ ये शर्मनाक World Record
Source- West Indies Cricket Team/Twitter

भारत ने इससे पहले साल 2019 में वेस्टइंडीज की टीम को 2-1 से और 3-0 से जबकि 2018 में 3-0 से हराया था। कप्तान रोहित शर्मा की T20 में बतौर कप्तान यह नौवीं जीत हैं और उनका यह रेशीओ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने ये जीत 2019-22 के बीच दर्ज की है। उनसे पहले सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2018 में लगातार नौ मैच जीते थे।रोहित के पास अब 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में सफराज को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका है।

यह भी पढ़े: Sri Lanka के साथ T-20 और Test Series के लिए चुने गए यह खिलाड़ी, इस फॉर्मेट में शामिल नहीं कोहली

यह भी देखे:

https://youtu.be/JL1OxQXERGE

Share this story

Around The Web

अभी अभी