IND vs WI: घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार, फिर क्यों इस बल्लेबाज को नहीं मिली टीम में जगह? जानें असली वजह

 
IND vs WI: घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार, फिर क्यों इस बल्लेबाज को नहीं मिली टीम में जगह? जानें असली वजह

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 12 जूलाई से खेले जाने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के लिए बीते शुकवार यानी की 23 जून को चयनकर्ताओं और बीसीसीआई ने टीम का चयन कर दिया था. ऐसे में भारत की इस टेस्ट टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं और कई दिग्गज पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि भारत की टेस्ट टीम में शामलि होने का माप दंड क्या है. इस सीरीज के लिए भारत की ओर से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के शामिल होने की उम्मीद कई दिग्गज लगा रहे थे लेकिन उनकी जगह टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दे दिया गया. इसके बाद से ही कई पूर्व क्रिकेट बीसीसीआई की चयन की हुई टीम की आलोचना कर चुके हैं.

सरफराज खान के घरेलू क्रिकेट के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वो काफी ज्यादा बेहतरीन दिखाई देते हैं. सरफराज खान लगातार तीन सालों से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बावजूद वो हर बार टीम इंडिया में मौका पाने से चूक जाते हैं. सरफाराज के चयन का होने की वजह पूर्व क्रिकेटर आईपीएल के प्रदर्शन को तवज्जो देना है. इसी के चलते ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

सरफराज खान ने 2019-20 सीज़न के दौरान 154 की बेहरीन औसत से 928 रन बनाए थे. उन्होंने अगले सीजन 2020-21 में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए. सरफराज इस मौजूदा सीजन में यानी 2022/23 में 556 रन के अपने नाम कर चुके हैं. इस सीजन उनके नाम 3 शतक भी दर्ज हैं. मुंबई की ओर से खलते हुए इस धमाकेदार बल्लेबाज ने 35 मैचों में 79.65 के औसत और 13 शतकों की मदद से अब तक 3505 रन अपने नाम दर्ज कर लिए है.

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1672487520779788288?s=20

सरफराज खान को इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन होने से पहले उम्मीद थी कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं उनकी जगह सरफराज खान समेत अन्य नए बल्लेबाजों को वेस्टइंडीज दौरे पर मौका दिया जाएगा. लेकिन बीसीसीआई ने सिर्फ पुजारा को टीम से बाहर किया बाकी सभी को टीम में रखा.

सरफराज खान भी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में अपना चयन ना होने से काफी दुखी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने घरेलू सत्र के शानदार प्रदर्शन की एक झलक शेयर करते हुए दबे हुए शब्दों में बीसीसीआई को अपना संदेश दिया है. सरफराज अपने चयन ना होने से काफी ज्यादा हताश हैं.

https://twitter.com/rk_harshit29/status/1672781368026349571?s=20

सरफराज के टीम में चयन ना होने पर बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “क्या चयनकर्ता मूर्ख हैं जो लगातार सीज़न में 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी पर विचार नहीं करेंगे? इसका एक कारण उनकी फिटनेस है जो बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है. उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी, शायद वजन कम करना होगा और दुबला और फिट होकर वापसी करनी होगी क्योंकि सिर्फ बल्लेबाजी ही चयन का एकमात्र मानदंड नहीं है,”

भारतीय टीम का टेस्ट दल

रोहित शर्मा (कप्तान),
शुबमन गिल
ऋतुराज गायकवाड़
विराट कोहली
यशस्वी जायसवाल
अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान)
केएस भारत (विकेट कीपर)
ईशान किशन (विकेट कीपर)
रविचंद्रन अश्विन
रविंद्र जडेजा
शार्दुल ठाकुर
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मुकेश कुमार
जयदेव उनादकट
नवदीप सैनी

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story