IND VS WI: यशस्वी के लिए दुआ मांगने कांवड़ यात्रा पर निकले पिता, पहला शतक आने पर कही दिल छू लेने वाली बात, देखें वीडियो

 
IND VS WI: यशस्वी के लिए दुआ मांगने कांवड़ यात्रा पर निकले पिता, पहला शतक आने पर कही दिल छू लेने वाली बात, देखें वीडियो

IND VS WI: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में डेब्यू मैच में शतक ठोक कर रातों-रात महफिल लूट ली है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी यशस्वी के नाम की चर्चा हो रहीं हैं. इस मैच में दूसरे दिन यानी गुरूवार को 215 गेंदों में 11 चौके लगाकर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 350 गेंदों का समाना कर चुहे हैं. इस दौरान उन्होंने 14 चौकों की मदद से 143 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है.

यशस्वी का परिवार अपने 21 साल के बेटे के इस प्रदर्शन से बहुत खुश है. ऐसे में उनकी इस मेहतन का फल मिलने के बाद उनके पिता काफी भावुक होते हुए नजर आएं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "हम सभी को बहुत ख़ुशी है, हमारे परिवार में सब खुश है. पूरा भदोही जिला खुश है, सभी एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. मैं यही चाहता हूँ कि बेटे मेरा दोहरा शतक मारे, भदोही जिले का नाम रौशन करे, उत्तर प्रदेश का नाम रौशन करे."

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि सावन का पावन महीने चल रहा है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल के पिता कांवड़ लेने के लिए बाबा धाम जा रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि वो बाबा धाम जाकर क्या मांगेंगे तो उन्होंने कहा कि, “यही मांगेंगे कि बाबा उनके बेटे का दोहरा शतक भी पूरा करवा दें. उसकी मेहनत को सफल कर दें.”

https://twitter.com/Mithileshdhar/status/1679722226122362881?s=20

यशस्वी ने भदोही से मुंबई 11 साल की उम्र में आकर टेंट में रातें गुजारने के लिए काफी मेहनत करते थे तब जाकर उन्हें सोने के लिए जगह मिलती थी. इस दौरान टेंट में लाइट नहीं होती थी और उनके साथ वहां रहने वाले माली बुरा बर्ताव करते थे उन्हें कई बार तो पीट भी देते थे.उनके पिता पानीपूरी बेचते थे. इसके बाद कोच ज्वाला सिंह की मदद के बाद यशस्वी कड़ी मेहनत कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

स्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर

187 – शिखर धवन (ऑस्ट्रेलिया) मोहाली, 2013
134 – पृथ्वी शॉ (वेस्टइंडीज) राजकोट, 2018
143* – यशस्वी जयसवाल (वेस्टइंडीज) डोमिनिका, 2023

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंडिया सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

209* – रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल, डोमिनिका, 2023
201 – वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर, मुंबई
159 – वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर, ग्रोस

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story