{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND VS ZIM, 3rd ODI: शुबमन गिल ने विस्फोटक अंदाज में 130 रन ठोंक गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, तोड़ा सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड

 

IND VS ZIM, 3rd ODI: भारतीय टीम के युवा सलामी युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के खिलाफ सोमवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मैच में धमाकेदार खेल दिखाते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ डाला है. इस दौरान उन्होंने शानदार पारी खेलते इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया है.

इस मैच में भारत के लिए शिखर धवन (40) और केएल राहुल (30) ने पारी की शुरूआत की. 15 वें ओवर में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के आउट होने के बाद शुबमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. गिल ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 97 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 130 रनों की शतकी पारी खेली. इस पारी के दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 134.02 का रहा.

https://twitter.com/BCCI/status/1561658500647792640?s=20&t=f662qs2tQZSE9loSn8-KiQ

शुभबन गिल ने मात्र 82 गेंद में अपना शतक पूरा कर 100 का आंकड़ा पार कर लिया. अपनी इस पारी से गिल ने पहले शिखर धवन के साथ और फिर इशान किशन के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए भारत को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. भारत ने गिल की 130 रनों की पारी की मदद से जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 290 रनों का लक्ष्य रखा.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1561674887890350082?s=20&t=Bf9cSC8Gue74bvoaD7hylA

गिल ने शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुबमन गिल जिम्बाब्वे में वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड पहले तेंदुलकर के नाम दर्ज था. साचिन ने 1998 में बुलावायो में नाबाद 127 रन बनाए थे.

IND VS ZIM, 3rd ODI

इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में गिल शतक से सिर्फ 2 रन से चुक गए थे. इस मैच में बारिश के चलते जब खेल रूका था तब गिल ने 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 98 रन नाबाद बना लिए थे. जिसके बाद भारत की पारी दोबारा शुरू नहीं हो पाई और उस वक्त गिल शतक से चूक गए थे.

आपको बता दें कि शुबमन गिल ने भारत के लिए 2019 में न्यूजीलैंड में एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. गिल ने अब तक खेले 8 मैचों में 3 अर्धशतकों और 1 शतक के साथ 369 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: Dhoni ने कूटा ऐसा गगनचुंबी छक्का कि बन गया ये बड़ा रिकॉर्ड, आप भी देखें वीडियो