IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल में कैसा खेलेगी केपटाउन की पिच, गेंदबाज या बल्लेबाज किसको मिलेगी मदद, जानें
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया गुरूवार, 23 फरवरी को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में (ICC Women’s T20 World Cup 2023) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है. ये मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W) के बीच साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स, कैपटाउन में खेला जाएगा. ये मैच शाम 6:30 बजे खेला जाएगा. जबकि इस मैच का टॉस 6 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर की जाएगी. इस मैच में जीत के साथ जहां इंडिया फाइनल में जगह बना पाएगी तो वहीं हार के साथ इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. तो आइए इस मैच में पहले हम आपको केपटाउन की पिच से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट
न्यूलैंड्स केप टाउन की पिच गेंदबाजों के लिए काफी ज्याद मददगार साबित होती है. यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाल होता है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिलती है. जिससे बल्लेबाजों का काफी ज्यादा दिक्कत होती है. ऐसे में पाकिस्तान की गेंदबाजी से भारत की बल्लेबाजी का मुकाबला होता हुआ नजर आएगा.
इसके अलावा बीच के ओवर्स में इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. ये पिच दूसरी पारी में टूट तब स्पिनर कारगर साबित होते हैं. इस पिच पर टॉस जीतकर टीमें अक्सर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. ऐसे में इस पिच पर हरमनप्रीत कौर टॉस जीतकर क्या फैसला लेती हैं. ये देखने लायक बात होगी.
इस मैदान की पिच दूसरी पारी में कुछ टूट जाती है. ऐसे में यहां पर भारतीय गेंदबाजों को अपनी जलवा बिखेरने का मौका मिलेगा साथ ही बल्लेबाजों को भी संभल कर खेलना होगा. इस पिच पर अगर भारतीय टीम चेज करती है. तो उनसे फायदा मिल सकता है.
IND-W vs AUS-W
न्यूलैंड्स केप टाउन के आंकड़े
इस पिच पर अब तक कुल 24 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 16 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. जबकि 7 मैचों में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 154 रन हैं. जबिक दूसरी पारी का एवरेज स्करो 145 रन हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित की प्लेइंग 11
भारत
शैफाली वर्मा
स्मृति मंधाना
जेमिमा रोड्रिगेज
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
दीप्ति शर्मा
ऋचा घोष
पूजा वस्त्राकार
शिखा पांडे
राजेश्वरी गायकवाड़
राधा यादव
रेणुका सिंह
ऑस्ट्रेलिया
बेथ मूनी (विकेटकीपर)
एलिसे पेरी
मेग लैनिंग (कप्तान)
एशले गार्डनर
ताहलिया मैकग्राथ
ग्रेस हैरिस
जॉर्जिया वेयरहम
एनाबेल सदरलैंड
अलाना किंग
मेगन शुट्ट
डार्सी ब्राउन
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े