IND-W vs BAN-W 3rd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच निर्णायक टक्कर जारी, जानें कौन मारेगा बाजी

 
IND-W vs BAN-W 3rd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच निर्णायक टक्कर जारी, जानें कौन मारेगा बाजी

IND-W vs BAN-W 3rd ODI: भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सारीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज यानी शनिवार को खेला जाने वाला है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी होगा क्योंकि इस मैच से ही पता चलेगा कि वनडे सीरीज पर किसका कब्जा होगा. इस सीरीज के पहले मैच में भारत को करारी हार मिली थी तो इसके बाद दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को बूरी तरह से हरा दिया था. अब भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडिमय में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे ये मैच खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 32 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं.

जेमिमा से फिर होगी धमाकेदा प्रदर्शन की उम्मीद

बांग्लादेश ने निगार सुल्ताना की कप्तानी में भारत को पहले मैच में 40 रनों से हराया (डीएलएस विधि के माध्यम से) था. तो वहीं भारत ने दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम को 108 रनों से करारी हार दी थी. दूसरे मैच में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 86 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में कमला दिखाया और 3.1 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.

WhatsApp Group Join Now

इन खिलाड़ियों से भी होगी भारत को उम्मीद

इस मैच में भारत की उम्मीदें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर टिकी होंगी. अगर मंधाना इस मैच में एक लंबी पारी खेलती हैं तो बांग्लादेश की हार लगभग तय हो सकती है. मंधाना भारत की बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. इनके अलावा पिछले मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अर्धशतक लगाया था. इस मैच में उनसे भी तूफानी बल्लेबाजी की उम्मीद टीम को होगी. वहीं गेंद से दीप्ति शर्मा और स्नेहा राणा से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी.

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला इस मैच का प्रसारण आज यानी 22 जुलाई को शेरे नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है जहां पर आप इस फ्री में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, श्रीलंका में 2 सितंबर को भारत के सामने होगा पाकिस्तान

Tags

Share this story