IND-W vs IRE-W: करो या मरो वाले मैच में आयरलैंड से भिड़ेगी इंडिया, जानें कैसे मिलेगी सेमीफाइनल में एंट्री
IND-W vs IRE-W: इंडिया और आयरलैंड के बीच सेंट जॉर्ज पार्क, गेकेबेरा में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) का मैच खेला जाएगा. ये मैच सोमवार, 20 फरवरी यानी आज होने वाला है. ये मैच शाम 6:30 बजे खेला जाएगा. जबकि इस मैच का टॉस 6 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर की जाएगी. ये मैच इंडिया के लिए करो या मरो वाला मैच होने वाला है. टीम इंडिया को अगर आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे आयरलैंड को हराकर हर हाल में मैच जीतना होगा. इसके साथ ही भारत की टीम को अपनी रन रेट में भी सुधार करना होगा.
इंडिया के पास है आखिरी मौका
टीम इंडिाय ने इस टूर्नामेंट में अब तीन लीग मैच खेले हैं. जहां उसे 2 मैचों में जीत तो 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा चुकी है. वहीं इंडिया ने अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को भी 7 विकेट से ही धूल चटाई थी. इंडिया अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम से 11 रनों से हार गई थी.
एक हार सब हो जाएगा बेकार
इस ग्रुप से जहां इंग्लैंड की टीम लगभग सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर चुकी है तो वहीं आयरलैंड की टीम लगभग बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान की टीम भी लगभग बाहर हो चुकी है. ऐसे में वेस्टइंडीज और भारत की टीम के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका होगा. ग्रुप बी में 6 प्वाइंट्स के साथ इंग्लैंड टॉप पर है. इंडिया 4 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज 4 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पाकिस्तान 2 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है.
आयरलैंड की टीम 0 प्वाइंट्स के साथ पांचवे नंबर पर है.भारतीय टीम का मौजूदा रन रेट + 0.205 का है. जिसमें टीम को सुधार करना होगा अगर टीम अपनी रन रेट में सुधार कर लेती हैं तो वेस्टइंडीज के खतरे से बच सकती है.
पिच रिपोर्ट
आपको बता दें कि सेंट जॉर्ज पार्क की पिच में बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है. यहां बल्ले पर गेंद अच्छी तरह आती है. जिससे रन बनाने में काफी ज्यादा आसानी होती है. सेंट जॉर्ज पार्क की पिच पर 150 रन से अधिक बन सकत है. वहीं दूसरे पारी में स्पिन गेंदबाजों को खेलना काफी आसान हो जाता है. ऐसें में इंग्लैंड की टीम अच्छा स्कोर खड़ा करने की हिम्मत रखती है. भारतीय टीम को इंग्लैंड से इस पिच पर कड़ी चुनौती मिलेगी. लेकिन भारत की बल्लेबाजी भी इन दिनों शानदार फॉर्मे से गुजर रही है. जिसका नमूना हम पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ दे चुके हैं.
IND-W vs IRE-W
भारत की प्लेइंग 11
भारत
शैफाली वर्मा
स्मृति मंधाना
जेमिमा रोड्रिगेज
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
दीप्ति शर्मा
ऋिचा घोष
पूजा वस्त्राकार
देविका वैध्य
राजेश्वरी गायकवाड़
राधा यादव
रेणुका सिंह
आयरलैंड का दल : लौरा डेलानी (कप्तान), जॉर्जीना डेम्पसे, एमी हंटर, शौना कवनघ, अर्लीन केली, गैबी लुईस, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लिआह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगास्ट , राहेल डेलाने, आइमर रिचर्डसन, मैरी वाल्ड्रॉन.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े