IND-W vs PAK-W: केपटाउन में कैसी होगी पिच और पाकिस्तान के खिलाफ क्या रहेगी भारत की प्लेइंग 11? जानें

 
IND-W vs PAK-W: केपटाउन में कैसी होगी पिच और पाकिस्तान के खिलाफ क्या रहेगी भारत की प्लेइंग 11? जानें

IND-W vs PAK-W: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया रविवार से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup 2023) की शुरूआत करने वाली है. जहां टीम को 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. इस मैच से पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के उपर पाक के खिलाफ सही प्लेइंग 11 चुनना और टीम को सही तरीके से मैनेज करने का दारोमदार होगा. इस मैच मे पहले खबरें हैं कि टीम कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना उगली में चोट के चलते टीम से बाहर हो सकती हैं. ऐसे में हरमन के लिए नी चुनौतियां बढ़ सकती हैं. मंधाना टीम की मैन खिलाड़ी होने के साथ- साथ टीम की कप्तान भी हैं.

कब और कहा होगा मैच

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच 12 फरवरी को साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम, केप टाउन में खेला जाने वाला है. ये मैच शाम 6:30 बजे खेला जाएगा. जबकि इस मैच का टॉस 6 बजे होगा. इस मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर की जाएगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पिच रिपोर्ट और टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के बार में बताते हैं.

WhatsApp Group Join Now

पिच रिपोर्ट

आपको बता दें कि न्यूलैंड्स केप टाउन की पिच गेंदबाजों के लिए काफी ज्याद मददगार साबित होती है. यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाल होता है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल और स्विंग मिलती है. जिससे बल्लेबाजों का काफी ज्यादा दिक्कत होती है. ऐसे में पाकिस्तान की गेंदबाजी से भारत की बल्लेबाजी का मुकाबला होता हुआ नजर आएगा.

इसके अलावा बीच के ओवर्स में इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. ये पिच दूसरी पारी में टूट तब स्पिनर कारगर साबित होते हैं. इस पिच पर टॉस जीतकर टीमें अक्सर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. ऐसे में इस पिच पर हरमनप्रीत कौर टॉस जीतकर क्या फैसला लेती हैं. ये देखने लायक बात होगी.

इस पिच पर अब तक कुल 23 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 15 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. जबकि 7 मैचों में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्करो 154 रन हैं. जबिक दूसरी पारी का एवरेज स्करो 145 रन हैं.

IND-W vs PAK-W: केपटाउन में कैसी होगी पिच और पाकिस्तान के खिलाफ क्या रहेगी भारत की प्लेइंग 11? जानें

भारत की संभावित प्लेइंग 11

शैफाली वर्मा
जेमिमा रोड्रिगेज
हरलीन देओल
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
दीप्ति शर्मा (उपकप्तान)
पूजा वस्त्राकार
यास्तिक भाटिया
देविका वैद्य
राजेश्वरी गायकवाड़
स्नेह राणा
रेणुका सिंह

IND-W vs PAK-W: केपटाउन में कैसी होगी पिच और पाकिस्तान के खिलाफ क्या रहेगी भारत की प्लेइंग 11? जानें

भारत और पाकिस्तान हेड टू हेड

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट में 13 बार भिड़त हुई है. जिसमें से भारत ने 10 बार जीत हासिल की है. तो वहीं सिर्फ 3 बार पाकिस्तान की टीम को जीत नसीब हुई है. इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों की बात करें तो 5 मैचों में से 4 मैच भारत ने जीते हैं. इस दोनों टीमों की टी20 वर्ल्डकप के अंदर 6 बार भिड़त हो चुकी हैं. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में 4 बार जबकि पाकिस्तान ने 2 बार जीत हासिल की है.

इस टूर्नामेंट की शुरूआत 10 फरवरी से हो चुकी है. जहां टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका की टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 रनों से मात दी थी. इस टूर्नामेंट में आज वेस्टइंडीज और इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज मैच देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story