IND-W vs THAI-W: भारत लगातार 8वीं बार एशिया कप के फाइनल में,74 रन के बड़े अंतर से हराया

 
IND-W vs THAI-W: भारत लगातार 8वीं बार एशिया कप के फाइनल में,74 रन के बड़े अंतर से हराया

IND-W vs THAI-W: भारत और थाइलैंड (IND VS THI) के बीच महिला एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) का पहला सेमीफाइन मैच आज खेला जा रहा है. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाए जिसके जवाब में थाइलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही.खबर लिखे जाने तक थाइलैंड 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाकर खेल रही है.

https://twitter.com/ACCMedia1/status/1580436677298106368?s=20&t=J8FhaTUra81IyZF6yFqrGQ

भारत ने थाईलैंड के सामने रखा 149 रन का लक्ष्य

भारत ने थाईलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए. शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली. पूजा वस्त्रकार 17 रन बनाकर नाबाद लौटीं. थाईलैंड के सामने 149 रन का लक्ष्य है.

दीप्ति शर्मा ने तोड़ी थाइलैंड की कमर

थाईलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की है. कुल स्कोर में अभी 7 रन जुड़े थे कि दीप्ति शर्मा ने नानापट कोंचारोएनकेई को शेफाली वर्मा के हाथों केच कराकर भारत को पहली सफलात दिलाई. नानापट कोंचारोएनकेई 10 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुईं.इसके बाद दीप्ति शर्मा ने नाथकन चेंथम को 4 के स्कोर पर दीप्ति ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCIWomen/status/1580425935190315008?s=20&t=J8FhaTUra81IyZF6yFqrGQ

राजेश्वरी गायकवाड़ हैट्रिक से चूकीं

राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक ओवर में दो विकेट झटके हैं। उन्होंने दो लगातार गेंदों पर विकेट लिए, लेकिन हैट्रिक का मौका गंवा दिया। उन्होंने पहले चाईवाई को एलबीडब्ल्यू आउट किया। चाईवाई ने 41 गेंद में 21 रन बनाए। अगली ही गेंद पर उन्होंने फनिता माया को क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर वह विकेट नहीं ले पाईं और हैट्रिक का मौका गंवा दिया।

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1580437748518821888?s=20&t=J8FhaTUra81IyZF6yFqrGQ

भारत-थाइलैंड का पिछला मुकाबला

एशिया कप के 19वें मैच में 10 अक्टूबर को भारत और थाइलैंड की भिड़त हुई थी. जहां भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए थाईलैंड महिला टीम को सिर्फ 37 रन पर आलआउट हो गई थी. भारतीय गेंदबाजों ने 15.1 ओवर में 37 रन पर ही थाइलैंड को निपटा दिया था. जिसके बाद भारत को जीत के लिए 38 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 40 रन बनाकर भारत ने हासिल कर लिया था.

IND-W vs THAI-W: के लिए टीम

भारत:

  • स्मृति मंधाना
  • शेफाली वर्मा
  • जेमिमा रोड्रिग्स
  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर)
  • दीप्ति शर्मा
  • राजेश्वरी गायकवाड़
  • पूजा वस्त्रकर
  • स्नेह राणा
  • राधा यादव
  • रेणुका सिंह

थाइलैंड:

  • नारूइमोल चाईवाई (कप्तान),
  • नटाया बूचाथम
  • नाथाकन चांथम
  • सुनिदा चतुरोंगरताना
  • ओनिचा कामचोम्फू
  • सुवानान खियाओतो
  • सुलीपोर्ण लाओमी
  • बंथिडा लीफाथाना
  • फानिता माया
  • अफिसारा सुवानचोनराथी
  • सोर्णारिण थिपोच

ये भी पढ़ें : आया ना मजा.. छोटे कद की बल्लेबाज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, जड़ा आसमान चीरता छक्का – VIDEO

Tags

Share this story