IND-W vs WI-W: ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर ने किया धमाल, वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने हासिल की दूसरी जीत

 
IND-W vs WI-W: ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर ने किया धमाल, वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने हासिल की दूसरी जीत

भारत और वेस्टइंडीज (IND-W vs WI-W) के बीच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women’s T20 World Cup 2023) का मैच खेला गया. जहां भारत की टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 6 विकेट से मात दे दी है. इस मैच में वेस्टइंडीज की कप्तान हैली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके बाद वेस्टइंडीज ने वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वेस्टइंडीज से टीम इंडिया को जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य मिला. जिसे भारत की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. इससे पहले भारत ने 7 विकेट से पाकिस्तान को मात दी थी.

भारत की पारी - 119/4

भारत के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधान ने पारी की शुरूआत की. इन दोनों ने मिलकर 3.3 ओवर में मिलकर पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े. टीम इंडिया को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा. मंधाना 7 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद शेफाली वर्मा भी 5 चौकों के साथ 28 रन बनाकर आउट हो गईं.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने पारी को संभाला और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंदों में 3 चौकों के साथ 33 रन की पारी खेली. इसके अलावा ऋचा घोष ने 32 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी खेली.

वेस्टइंडीज की पारी- 118/6

वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 119 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए टेलर ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए। केंपबेल ने 36 गेंदों में 30 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट लिया. पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया. रेणुका सिंह ने 4 ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1625866661088866305?s=20

भारत की जीत में चमकी दीप्ति

इस मैच में दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका इकनॉमी 3.75 का रहा. स्टैफनी टेलर और शीमैन कैम्पबेले ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े दिए थे. भारत की टीम को विकेट की दरकार थी. ये साझेदारी भारत के लिए सिरदर्द बन रही थी.

ऐसे में दीप्ति शर्मा ने आकर एक ही ओवर में 2 विकेट झटक कर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ी दी. दीप्ति ने पहले शीमैन कैम्पबेले को 30 और फिर स्टैफनी टेलर को 42 रन पर आउट दिया. इसके बाद दीप्ति ने अफी फ्लेचर को 0 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.

https://twitter.com/BCCIWomen/status/1625865551083102208?s=20

भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

भारत

शैफाली वर्मा
स्मृति मंधाना
जेमिमा रोड्रिगेज
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
दीप्ति शर्मा
ऋिचा घोष
पूजा वस्त्राकार
देविका वैध्य
राजेश्वरी गायकवाड़
राधा यादव
रेणुका सिंह

वेस्टइंडीज

हेले मैथ्यूज (कप्तान)
रशादा विलियम्स (विकेटकीपर)
शेमेन कैंपबेल
स्टैफनी टेलर
शबिका गजनबी
चिनले हेनरी
चेडियन नेशन
जैदा जेम्सअ
फी फ्लेचर
शामिलिया कोनेल
शकीरा सेलमैन

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story