Women’s World Cup, Ind vs SA: वर्ल्डकप से बाहर हुई इंडिया, साउथ अफ्रीका ने आखिरी गेंद पर हराया

Women’s World Cup, Ind vs SA: भारतीय टीम (india) से मिले 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साथ अफ्रीका ने 50 वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को 3 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना सफर जारी रखने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना था. क्योंकि इस मैच में जीत के बाद ही इंडिया को सेमीफाइनल में जगह मिल सकती थी.
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक रन ओपनर लौरा वोल्वार्ड्टो ने बनाए. उन्होंने 80 रन की पारी खेली. उनके अलावा लारा गुडऑल 49 और अंत तक क्रीज पर डटी रहीं मिग्नॉन डू प्रीज़ो ने 52 रन बनाए. भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले भारत ने स्मृति मंधाना के 71, शेफली वर्मा 53, मिताली राज के 68 और हरमनप्रीत कौर के 48 रनों की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए हैं.
भारत की पारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान मिताली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच से टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को चोट के चलते बाहर बैठना पड़ा. भारत की पारी की शुरूआत करते हुए सालामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. टीम को पहला झटका शेफली वर्मा रुप में लगा. शेफाली वर्मा 53 रन बनाकर रनआउट हो गईं.
साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी सफलता यास्तिका भाटिया को 2 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पाई. इसके बाद टीम को कप्तान मिताली ने मंधाना के साथ मिलकर 176 रन तक पहुंचाया. टीम को तीसरा झटका मंधाना के रूप में लगा. मंधाना एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर 71 रन के स्कोर पर मसाबता क्लास का शिकार बनीं.
कप्तान मिताली 68 रन बनाकर 43 वें ओवर में आउट हो गईं. इसके बाद पूजा वस्त्राकर 3 रन पर अपना विकेट गंवा बैठीं और टीम का स्कोर 45 ओवर तक 240/5 हो गया. हरमनप्रीत कौर ने अंतिम ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों की पारी खेली. जिकी बदौलत भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : Women’s World Cup, Ind Vs SA: India के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम, साउथ अफ्रीका को दिया 275 रनों का लक्ष्य