IND vs SL: इंडिया ने श्रीलंका को 238 रनों से दी मात, सीरीज 2-0 से की अपने नाम

 
IND vs SL: इंडिया ने श्रीलंका को 238 रनों से दी मात, सीरीज 2-0 से की अपने नाम

IND vs SL: भारत ( India) ने श्रीलंका ( Sri Lanka ) को दूसरे टेस्टे मैच के तीसरे दिन 238 रनों से करारी मात दी है. भारत की टीम ने श्रीलंका को जीत के लिए 447 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जबाव में श्रीलंका की दूसरी पारी 208 रनों पर ढेर हो गई.

https://twitter.com/ICC/status/1503347110015557636?s=20&t=uHx1UfHxdc93zaOddSSKpQ

श्रीलंका को दूसरा झटका कुसल मेंडिस के तौर पर लगा. रविचंद्रन अश्विन ने मेंडिस को 54 रनों पर स्टंप आउट करवाया. रवींद्र जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज को 1 रन पर क्लिन बोल्ड कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया. श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डि सिल्वा 4 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने.

अक्षर पटेल की बेहतरीन गेंद पर निरोशन डिकवेला के स्टंप आउट होते ही श्रीलंका को पांचवां झटका लगा. डिकवेला 12 रन बनाकर आउट हुए. एक बार फिर एक्शन में आते हुए अक्षर पटेल ने चरिथ असलंका 5 को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा के छठवां विकेट भारत की झेली में डाला.

WhatsApp Group Join Now

श्रीलंका की दूसरी पारी के हीरो रहे कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने क्रीज पर दमदार खेल दिखाया और 107 रनों की शतकीय पारी खेले. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया. लसिथ एम्बुलडेनिया 2 अश्विन का और सुरंगा लकमल 1 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। और भारत ने श्रींलका दूसरी पारी में 208 रनों समेट दी.

भारत ने श्रेयस अय्यर 97 रनों की बदौलत पहली पारी में 252 रन बनाए. जबाव में श्रीलंका की पहली पारी 109 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारत ने पंत के 50 और अय्यर के 67 रनों के साथ 303 रन बनाए. इंडिया से मिले 447 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रींलका दूसरी पारी में 208 रनों पर सिमट गई.

ये भी पढ़ें : ICC: Shreyas Iyer बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार लगाए थे 3 अर्धशतक

जरूर देखें : Women Cricket World Cup: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कायम हुए नए रिकॉर्ड

https://www.youtube.com/watch?v=3RGyb_-oZts

Tags

Share this story