वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में हराने पर टीम इंडिया कप्तान रोहित ने कही रोचक बात - "मैच को थोड़ा जल्दी खत्म करना चाहिए था"

 
वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में हराने पर टीम इंडिया कप्तान रोहित ने कही रोचक बात - "मैच को थोड़ा जल्दी खत्म करना चाहिए था"
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार 16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की.
 
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले ओवर में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पहली सफलता मिली. हालाँकि, निकोलस पूरन की काइल मेयर्स और कीरोन पोलार्ड के साथ दो अच्छी साझेदारियाँ थीं, जिससे वेस्टइंडीज को 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाने में मदद मिली.
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अंत में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दर्ज करने और 1-0 की बढ़त दिलाने में मदद की.
 
मैच के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय टीम को मैच को थोड़ा जल्दी खत्म करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि वह जीत से खुश हैं और टीम इस खेल से काफी आत्मविश्वास हासिल करेगी.
WhatsApp Group Join Now
 
रोहित ने कहा, "इसे थोड़ा जल्दी खत्म कर देना चाहिए था. जीत से खुश हूं और हम इस खेल से काफी आत्मविश्वास ले सकते हैं. उन्हें उस स्कोर तक सीमित करना गेंदबाजों की ओर से शानदार प्रयास था. बल्ले से हम क्लीनिकल ​​नहीं थे और यह ऐसी चीज है जिससे हम सीख सकते हैं.
 
रोहित शर्मा ने डेब्यूटांट रवि बिश्नोई की सराहना की जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 आई में दो विकेट चटकाए और कहा कि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को आगे एक उज्ज्वल भविष्य मिला है.
 

यह भी पढ़ें : टी-20 डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने वाले आठवें खिलाड़ी बने रवि बिश्नोई

 

Tags

Share this story