Team India के खिलाड़ियों के लिए कितना बिजी रहेगा साल 2023, देखें पूरी डिटेल्स

 
Team India के खिलाड़ियों के लिए कितना बिजी रहेगा साल 2023, देखें पूरी डिटेल्स

भारतीय क्रिकेट (Team India) के लिहाज से 2022 अच्छा नहीं रहा तो इसे बुरा भी नहीं कह सकते हैं. इस साल जहां किंग कोहली ने टी20 में अपने करियर का पहला शतक ठोका. तो वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने बल्ले से पूरी दुनियां को हिलाते हुए टी20 में नंबर 1 बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल की. इसके साथ ही साल का अंत होते-होते ईशान किशन ने डबल सेंचुरी जड़कर अपने विस्फोटक शैली का परिचय दे दिया.

जहां भारत ने 2022 का अंत बांग्लादेश दौरे से किया तो अब वहीं भारतीय टीम के दीवाने फैंस के दिमाग में यहीं सवाल होगा कि 2023 में टीम इंडिया कब और कहां किसके खिलाफ खेलने वाली है. तो आप सभी चिंता मत कीजिए आज हम आपको टीम इंडिया का आने वाली नई साल का पूरा शेड्यूल बताने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now
Team India के खिलाड़ियों के लिए कितना बिजी रहेगा साल 2023, देखें पूरी डिटेल्स

भारतीय टीम का 2023 का शेड्यूल

भारतीय टीम 2023 का आगज 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से करेगी. तो वहीं अंत से पहले वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है. तो आइए जानते हैं पूरा शेड्यूल -

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरी

पहला मैच: 3 जनवरी (मुंबई)
दूसरा मैच: 5 जनवरी (पुणे)
तीसरा मैच: 7 जनवरी (राजकोट)

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज

पहला मैच: 10 जनवरी (गुवाहाटी)
दूसरा मैच: 12 जनवरी (कोलकाता)
तीसरा मैच: 15 जनवरी (त्रिवेंदरम)

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

पहला मैच: 18 जनवरी (हैदराबाद)
दूसरा मैच: 21 जनवरी (रायपुर)
तीसरा मैच: 24 जनवरी (इंदौर)

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज

पहला मैच: 27 जनवरी (रांची)
दूसरा मैच: 29 जनवरी (लखनऊ)
तीसरा मैच: 1 फरवरी (अहमदाबाद)

Team India के खिलाड़ियों के लिए कितना बिजी रहेगा साल 2023, देखें पूरी डिटेल्स

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

पहला मैच: 9 से 13 फरवरी (नागपुर)
दूसरा मैच: 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
तीसरा मैच: 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
चौथा मैच: 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

पहला मैच: 17 मार्च (मुंबई)
दूसरा मैच: 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
तीसरा मैच: 22 मार्च (चेन्नई)

भारत में आईपीएल का आयोजन - अप्रैल

पाकिस्तान में एशिया कप 2023 - सिंतबर

भारत में वनडे वर्ल्ड कप - अक्टूब - नवंबर

अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story