India vs England: भारत ने तीसरा वनडे जीतकर किया सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा
Third ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहद रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 7 रन से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है. भारत की ओर से रखे गए 330 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 9 विकेट पर 322 रन ही बना सकी.
वही इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मिलकर सात विकेट चटकाए. कप्तान विराट कोहली ने भुवनेश्वर और शार्दुल को जीत का क्रेडिट दिया और दोनों तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की.
ऋषभ पंत ने करियर की सबसे बड़ी पारी खोली
भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज़ रिषभ पंत वनडे मैच में शुरुआत से ही शानदार पारी खेलते आ रहे हैं. इस बार पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में जबरदस्त पारी खेली. वहीं इंडिया ने पहली पारी खेलते हुए 329 रन बनाए. तीसरे वनडे में रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने बल्लेबाजी कर 4 छक्के व 5 चौकों की मदद से 78 रन बनाए हैं. हालांकि वो शतक तक नहीं बना पाए. इससे पहले वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 77 रन था जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी वनडे सीरीज में दूसरे मैच में बनाए थे. इस मैच में उन्होंने एक रन की बढ़ोतरी के साथ 78 रन बनाए हैं.
बतादे, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. वहीं इंडिया की टीम ने 10 विकेट खोकर 329 रन बनाए .
हार्दिक ने 44 गेंदों पर बनाए 64 रन
पंत इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे व तीसरे वनडे में वो शतक के करीब तो आ गए थे, लेकिन इसे पूरा नहीं कर पाए. रिषभ वनडे में अब तक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. वहीं इस मैच में हार्दिक ने भी 44 गेंदों पर 4 छक्के व 5 चौकों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में रिषभ पंत की इस पारी ने टीम इंडिया को बड़ा सहारा दिया और जब वो आउट हुए तब तक इंडिया का स्कोर 256 पर पहुंच चुका था. उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 99 रन की अहम साझेदारी की और इस मैच में अपना अर्धशतक 44 गेंदों पर पूरा किया.
330 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने इंग्लिश पारी के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर जेसन रॉय (14) को आउट किया. इसके बाद भुवनेश्वर ने जॉनी बेयरस्टो (1) को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. बेयरस्टो ने दूसरे वनडे में शानदार 124 रन बनाए थे. इसके अलावा वनडे में भी उन्होंने 94 रन की बड़ी पारी खेली थी.
28 रन पर दो विकेट गिरने के बाद बेन स्टोक्स (35) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. उन्हें एक जीवनदान भी मिला. लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके. स्टोक्स को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने आउट किया. डेविड मलान (50) और लियाम लिविंग्स्टोन (36) ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े. मिडिल ओवर में शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट दिलाकर इंग्लिश टीम को पीछे धकेल दिया.
मोइन अली ने भी 29 रन बनाए. 200 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद सैम करेन (95) और आदिल राशिद (19) ने 57 रन की साझेदारी कर वापसी की कोशिश की. सैम करेन ने टीम काे जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था. लेकिन टीम नजदीकी मुकाबले में हार गई. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खराब फिल्डिंग की और 4 कैच छोड़े. 49वें ओवर में शार्दुल और नजराजन ने कैच छोड़ा.
अंतिम ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रन बनाने थे लेकिन इंग्लिश टीम सिर्फ 6 रन ही बना सकी. टीम ने 50 ओवर के बाद 9 विकेट पर 322 रन बनाए. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार को भी 3 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें: इस सीजन नई जर्सी पहने दिखेंगे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, शनिवार को ब्रांड न्यू जर्सी लॉन्च हुई