India vs England: भारत का पलटवार, निर्णायक मुकाबले में 36 रनों से जीतकर सीरीज किया अपने नाम
India vs England: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतकर एकबार फिर साबित कर दिया है कि मौजूदा दौर में विश्व क्रिकेट में इस टीम से बेहतर वापसी शायद ही कोई और करना जानती है. शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारत ने अंतिम दोनों मुकाबले शानदार अंदाज में जीतकर जबरदस्त पलटवार किया. निर्णायक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 36 रनों से पराजित किया और सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया.
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी-20 मैच में कोहली-रोहित की जोड़ी ने सबसे जरूरी दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हमला बोला. दोनों ने मिलकर पहले 9 ओवर में 94 रन जोड़कर धमाकेदार शुरुआत प्रदान की. वही जिस मैच में 400 से ऊपर रन बने वहाँ भारत के अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए. भुवनेश्वर की कलात्मक गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच और पूरे सीरीज में सबसे ज्यादा 231 रन दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान कोहली को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. इसी के साथ भारत ने रिकॉर्ड लगातार छठी बार टी-20 सीरीज में जीत दर्ज की है.
6 गेंदबाजों के साथ उतरी टीम इंडिया
ख़राब फॉर्म में चल रहे के एल राहुल की जगह आज टीम ने टी. नटराजन को शामिल किया. यानी भारतीय टीम मुकाबले में 6 गेंदबाजी विकल्प के साथ मैदान में उतरी.
रोहित-कोहली की जोड़ी ने दिलाई शानदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया के लिए कप्तान कोहली ने रोहित के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी किया. शुरू से ही इस जोड़ी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर चौको-छक्कों की बरसात कर दी. स्टोक्स की गेंद पर आउट होने से पहले रोहित ने 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से 64 रन ठोंके.
भारतीय बल्लेबाजों का रहा दमदार प्रदर्शन
पूरे पारी में भारतीय टीम ने 10 के ऊपर का रन रेट कायम रखा. विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 गेंदों पर 80 नाबाद रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए और अंत तक क्रीज पर जमे रहें. वही सूर्यकुमार यादव ने अपना बढ़िया फॉर्म जारी रखा, 17 गेंदों पर 32 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर उन्होंने एकबार फिर सभी को प्रभावित किया. ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को आज ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने भी 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन ठोंक दिए. भारत ने 200 के आंकड़े को आसानी से पार कर लिया और इंग्लैंड को 20 ओवर में 225 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला.
इंग्लैंड की रही खराब शुरुआत
शानदार फॉर्म में रहे जेसन रॉय अपनी बल्लेबाजी में स्कोरर को तकलीफ दिए बिना बोल्ड होकर पवेलियन चल दिए. भुवनेश्वर की स्विंग होती गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवाया. हालाँकि, इसके बाद बटलर-मलान की जोड़ी ने 13 ओवर में 130 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा.
मलान-बटलर ने सम्भाला
पूरे सीरीज में फ्लॉप रहे डेविड मलान खतरनाक मूड में बल्लेबाजी कर रहे थें. इस नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया. 46 गेंदों में 9 चौके और 2 गगनचुम्बी छक्के लगाते हुए 68 रनों की शानदार पारी खेली. उन्हें हार्दिक पंड्या ने बोल्ड किया. वही जोस बटलर ने धमाकेदार अंदाज में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ 52 रन ठोंक दिए. खतरनाक लग रही साझेदारी को अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को आउट करके तोड़ा.
ताश के पत्तों की तरह बिखरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी
जहाँ मलान और बटलर की जोड़ी को देखकर ऐसा लग रहा था कि यह मैच में रोमांच भी आखिरी तक बना रहेगा, तभी इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तो की तरह बिखर गई. 130 रन पर 2 विकेट से इंग्लैंड 174 रन पर आठ विकेट गंवाकर इंग्लैंड मैच पहले ही हार चुकी थी. स्टोक्स (14), कप्तान मॉर्गन ( 1 ) और जॉनी बेयरसटो ( 7 ) बल्ले से फ्लॉप रहें. एक औपचारिकता मात्र बचे मैच में इंग्लैंड की पारी 188-8 पर रुकी और भारत ने 36 रनों से मुकाबला जीतकर सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 3, भुवनेश्वर ने 2, वही हार्दिक और नटराजन ने 1-1 विकेट हासिल किया.
बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच अब 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 23 मार्च को पुणे में खेला जाएगा. भारत ने इसके लिए 20 सदस्यीय स्क्वाड का घोषणा किया हुआ है जिसमें 3 नए चेहरे शामिल किये गए हैं. इसमें टी-20 सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे सूर्यकुमार यादव के साथ ऑलराउंडर कृणाल पंड्या और केकेआर के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें कौन तीन नए चेहरे हुए शामिल