'फोटो में दिख रही इन लड़कियों की वजह से भारत मैच हार गया!' कौन हैं यह लड़की?

  
'फोटो में दिख रही इन लड़कियों की वजह से भारत मैच हार गया!' कौन हैं यह लड़की?

पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड से भारत क्रिकेट टीम के हारने के बाद कई भारतीय और विदेशी क्रिकेट दिग्गज ने भारत के हारने का अलग-अलग कारण बताया। लेकिन फेसबुक पर जिंदगी0km फेसबुक पेज ने भारत के हारने का कारण लड़की को बताया।

एक मिलियन यानी 10 लाख फॉलोवर वाला जिंदगी0km फेसबुक पेज ने जिस चार फोटोस को शेयर किया उसमें
केंडल जेनर, जीजी हदीद है। जो अमेरिकन मॉडल्स हैं। भारत अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से 10 विकेट से हारा वही न्यूजीलैंड से 8 विकेट से करारी शिकस्त के बाद सेमी फाइनल में जाने का रास्ता लगभग बंद हो चुका है।

इसके बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को कई जगह ट्रॉल्स किया जा रहा है। टी-20 विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी हार के बाद केई फैंस आईपीएल को भी बैन करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आईपीएल की वजह से भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब हुआ है।

अब इस फोटो पर बात करते हैं जिसमें अमेरिकी मॉडल को दिखाया गया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों ने फ्लाई एमिरेट्स लिखी टी-शर्ट्स पहनी हुई है। जिसे देखकर लोग तुक्का लगा रहे हैं कि वो दुबई में हुआ मैच देखने पहुंची थीं। जबकि ऐसा है नहीं।

ये फोटो छह साल पुरानी 4 अक्टूबर, 2015 की पेरिस के एक फुटबॉल मैच की है। जीजी और केंडल के अलावा पॉप स्टार रिहाना भी इस मैच को देखने के लिए पहुंची थीं।

https://youtu.be/q8p3S4zE6Sw

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स से अलग हो जाएँगे एमएस धोनी ? फ़्रैंचाइजी मालिक और पूर्व BCCI अध्यक्ष ने किया खुलासा, पढ़े पूरा माजरा

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी