भारत ने सिर्फ दो दिनों में जीता डे-नाईट टेस्ट, हार के साथ इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर

 
भारत ने सिर्फ दो दिनों में जीता डे-नाईट टेस्ट, हार के साथ इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया. गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दिन-रात्रि टेस्ट मैच का नतीजा मात्र दो दिनों में आ गया है. भारत ने इस तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है. भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है. इसी के साथ यह तय हो गया है कि इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रेस से बाहर हो चुकी है. अब भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाएगी. फाइनल का आयोजन 18 जून को क्रिकेट का मक्का यानी की लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा

अहमदाबाद में हुए इस डे-नाईट टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान जो रूट का फैसला उल्टा पड़ गया क्यूंकि उनकी पूरी टीम मात्र 112 रनों के अन्दर सिमट गयी. अपना 100 वां टेस्ट खेल रहे इशांत शर्मा ने डॉम सिबली को चलता कर दिन की पहली सफलता दिलाई. सीरीज का अपना पहला मैच खेल रहे जैक क्रावली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. उनके अलावा सिर्फ 3 बल्लेबाज (रूट, फोकस और आर्चर) ही दहाई के आंकड़े को पार कर सकें. अक्षर पटेल ने एक बार फिर प्रभावित किया. उन्होंने लगातार दूसरे मुकाबले में 5 विकेट हासिल किये. अश्विन को 4 विकेट प्राप्त हुए

WhatsApp Group Join Now

पहला दिन भारत के नाम

जवाब में भारतीय बल्लेबाजों का भी फ्लॉप शो रहा. सलामी साझेदारी सिर्फ 33 रन की रही. शुभमन गिल मात्र 11 के स्कोर पर आक्रमक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का शिकार बनें. पुजारा खाता भी नहीं खोल सके और बाएँ हाथ के ऑफ स्पिनर जैक लीच ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया. विराट कोहली पहले दिन के खेल की समाप्ति के ठीक पहले 27 रन के अपने कुल स्कोर पर विकेट गवां बैठें, हालाँकि इसके बावजूद 99 रन पर 3 विकेट गवांकर भारतीय टीम ने पहले दिन को अपने नाम किया

इंग्लैंड ने किया पलटवार

आज खेल में इंग्लैंड गेंदबाजों ने पलटवार किया. भारतीय पारी महज 145 रनों पर रूक गयी. रोहित शर्मा, जो शानदार लय में थें, 66 रन बनाकर आउट हो गये. रोहित को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नही खेल सका और पूरी टीम सिर्फ 54.2 ओवर में 145 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 5 विकेट और जैक लीच ने 4 विकेट लिए. 33 रनों की बढ़त के साथ भारत की पहली पारी समाप्त हुई

दूसरी पारी में इंग्लैंड का हुआ बूरा हाल

पहली पारी का एक्शन रीप्ले दूसरी पारी में भी देखने को मिला. इस बार अंग्रेजों का पहली पारी से भी ज्यादा बूरा हाल हुआ. सभी बल्लेबाज फिरकी के जाल में फसते दिखाई दिए. पूरी टीम 81 रनों पर आल आउट हो गई, और भारतीय टीम को महज 49 रनों का लक्ष्य मिला. भारत ने इस लक्ष्य को बिना कोई विकेट गवाए हासिल कर लिया और 10 विकेट से जीत दर्ज की. रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल ने 15 रन बनाकर नाबाद रहें

फिरकी का रहा बोलबाला

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में बल्लेबाज सिर्फ गेंद ढूँढ़ते ही दिखाई दिए. भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा के 66 रन और इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रावली के 53 रन को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने पिच पर टिकने की कोशिश नहीं की. भारतीय स्पिनर्स की घुमती गेंदों पर अंगेज बल्लेबाज दोनों पारियों में नाचते दिखें. अक्षर-अश्विन की जोड़ी का तोड़ इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज के पास नहीं था. भारतीय टीम की इस नई स्पिन जोड़ी ने पूरे मुकाबले में 18 विकेट झटकें. अक्षर ने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल समेत पूरे मुकाबले में 11 विकेट हासिल किये. वही अश्विन को 7 विकेट प्राप्त हुए. भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर ने इस मैच में अंतराष्ट्रीय टेस्ट करियर के 400 विकेट भी पूरे किये

टेस्ट मैच बना दो दिनों में खत्म होने वाला पहला डे-नाईट मुकाबला

अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में अजीबोगरीब रिकॉर्ड बने हैं. यह पहली बार है जब कोई दिन-रात्रि टेस्ट मैच का नतीजा इतनी जल्दी आया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में न्यूज़ीलैण्ड को एडिलेड ओवल में 3 दिनों के अन्दर शिकस्त दी थी. इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड को पहली बार इतने कम समय में टेस्ट मैच में मात दी है. अंतराष्ट्रीय टेस्ट इतिहास में यह दूसरी बार है जब भारत ने कोई टेस्ट मैच दो दिनों के अन्दर जीता हो. इससे पहले बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफ़ग़ानिस्तान को भारत ने इतने ही दिनों में हराया था.

ये भी पढ़ें: अश्विन ने रचा इतिहास, सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज

Tags

Share this story