Women's World Cup Points Table: न्यूजीलैंड से हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में नंबर 5 पर पहुंची इंडिया, एक भी मैच गंवाना कर सकता है सेमीफाइनल से बाहर
Women's World Cup Points Table: न्यूजीलैंड (Zealand) के हाथों मिली कारारी हार के बाद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल (Points Table) में नंबर पांच पर आ गई है। इस हार से पहले टीम पॉइंट्स टेबल तीसरे नंबर पर थी। इंडिया ( India) अगर न्यूजीलैंड से मैच जीत जाती तो उसके पास पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका था।
न्यूजीलैंड से मिली इस हार के बाद भारतीय टीम के लिए आगे का रास्ता मुश्किल भरा होने वाला है। टीम को आगे के मैच वेस्टइंडीज, ऑस्टेलिया, इग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं। इन मजबूत टीमों के खिलाफ खेलते हुए अगर इंडिया एक या दो मैच भी हार जाती है। तो सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने का सपना भा टूट सकता है।
ऑस्टेलिया है नंबर 1
इस टूर्नामेंट में ऑस्टेलिया ने दो मैच खेले हैं और दोनों जीतकर पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ नंबर 1 पर बनी हुई है। ऑस्टेलिया की नेट रन रेट भी +1.061 है। ऐसे में अगर भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन ऐसा ही लचर बना रहा तो ऑस्टेलिया से जीत पाना मुश्किल हो सकता है।
वेस्टइंडीज कर सकती है बड़ा उलटफेर
इस वर्ल्डकप में एक अजूबे की तरह उभरी वेस्टइंडीज की टीम को हरा पाना भारत के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। वेस्टइंडीज ने अपने दोनों मुकाबलों में इग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को धूल चटाई है, और इसी के चलते वेस्टइंडीज पॉइंट्स टेबल में भारत से उपर है। इग्लैंड और साउथ अफ्रीका से भी भारत को कड़ी चुनौती मिल सकती है।
198 रन पर सिमट गई थी इंडिया
बता दें गुरूवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मिले 261 रनों के लक्ष्य का पिछा करते हुए 198 रन पर सिमट गई थी। इस मैच की हार की वजह भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। कप्तान मिताली राज ने 31 रनों की बहुत धीमी पारी खेली थी। जिसकी आलोचना क्रिकेट जगत में चारों तरफ हो रही है।
टीम इंडिया ने अभी तक एक भी वर्ल्डकप नहीं जीता है। ऐसे में अगर मिताली की लड़कियों को वर्ल्डकप भारत लाना हैं तो उन्हें पिछला प्रदर्शन भूलकर सभी विरोधियों को मात देनी होगी।
ये भी पढ़ें : IND Vs SL: INDIA के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकता है श्रीलंका का ये खतरनाक बल्लेबाज, जानें क्या है वजह