India Squad Sri Lanka Series: टीम से हुई इस विस्फोटक खिलाड़ी की विदाई, जानें किस युवा को मिला चांस

 
India Squad Sri Lanka Series: टीम से हुई इस विस्फोटक खिलाड़ी की विदाई, जानें किस युवा को मिला चांस

India Squad Sri Lanka Series: बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका और भारत (IND vs SL) सीरीज के लिए भारतीय टीम एक एलान कर दिया है. जहां टीम इंडिया में काफी सारे बदलाव देखे गए हैं. एक तरफ टी20 टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है तो वहीं में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बाहर कर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है.

पंत हुए बाहर

इस सीरीज में एक बहुत बड़ा बदलाव ये है कि टीम इंडिया के रेगुलर विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह टीम में ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है. इसके साथ ही सीरीज में संजू सैमसन की वापसी हुई है तो विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम

टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (VC), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

https://twitter.com/BCCI/status/1607779542361591808?s=20&t=hApk8p6pyl56Z2JYKSBetw

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

https://twitter.com/BCCI/status/1607779689111916544?s=20&t=5Y2yhDXU7P2Uco4NHbJv-Q

कब होगी सीरीजी की शुरूआत

श्रीलंका की टीम 3 जनवरी से भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद सात जनवरी कोटी20 सीरीज पूरी. जिसके बाद होने के बाद श्रीलंकाई टीम 10 जनवरी से वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरी

पहला मैच: 3 जनवरी (मुंबई)
दूसरा मैच: 5 जनवरी (पुणे)
तीसरा मैच: 7 जनवरी (राजकोट)

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज

पहला मैच: 10 जनवरी (गुवाहाटी)
दूसरा मैच: 12 जनवरी (कोलकाता)
तीसरा मैच: 15 जनवरी (त्रिवेंदरम)

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story