India Tour of New Zealand: 18 नवंबर से शुरू होगा न्यूजीलैंड दौरा, हार्दीक- धवन के हाथों में टीम की कमान
India Tour of New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. इसी महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. अगले हफ्ते ही दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया काफी पहले ही अपनी स्क्वाड का एलान कर चुकी है.
India Tour of New Zealand का शेड्यूल
टी20 सीरीज का शेड्यूल: पहला टी20 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. दूसरा टी20 20 नवंबर को माउंट मोंगानुई में और तीसरी टी20 नेपियर में 22 नवंबर को आयोजित होगा. तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होंगे.
वनडे सीरीज का शेड्यूल: पहला वनडे 25 नवंबर को ऑकलैंड में आयोजित होगा. दूसरा वनडे 27 नवंबर को हेमिल्टन और तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. यह तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होंगे.
सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम
न्यूजीलैंड दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के साथ-साथ दिनेश कार्तिक और आर अश्विन भी इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे.
India Tour of New Zealand के लिए ये है टीम
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव