भारत U-19 टीम के कप्तान यश धुल को मिली दिल्ली रणजी टीम में जगह

 
भारत U-19 टीम के कप्तान यश धुल को मिली दिल्ली रणजी टीम में जगह

भारत अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल को वर्ल्ड कप विनिंग परफॉरमेंस के आधार पर दिल्ली रणजी टीम में शामिल कर लिया गया है. वहीं फास्ट बॉलर इशांत शर्मा ने 17 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के लिए खुद अनुपलब्ध घोषित कर दिया है.

वेस्टइंडीज में खेले U-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई ने हाल ही में सम्मानित किया है. धुल वर्ल्ड कप में कप्तानी की वजह से घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में नहीं खेल सके थे. अब वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वर्ल्ड कप की विनिंग परफॉरमेंस वाली फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के एक सिलेक्टर ने बताया, "उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है भले ही उन्होंने लाल गेंद के बहुत सारे मैच नहीं खेले हैं लेकिन हम चाहते हैं कि उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव मिले."

https://twitter.com/delhi_cricket/status/1491421433771470848?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1491421433771470848%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-ranji-trophy-2021-22-india-u19-world-cup-star-yash-dhull-in-delhi-squad-ishant-sharma-opts-out-5781371.html

WhatsApp Group Join Now

भारतीय टीम में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने दिल्ली रणजी टीम के लिए खुद को उपलब्ध घोषित नहीं किया है. इस बात को डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कन्फर्म किया है. सूत्रों की मानें तो इशांत शर्मा इस सीजन एक लंबे ब्रेक पर जा सकते है.

इस सीजन में दिल्ली टीम की कप्तानी प्रदीप सांगवान करेंगे. वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज से वापस मंगलवार सुबह भारत लौटी है. ऐसे में यश धुल सीधे टीम के साथ गुवाहाटी के लिए रवाना हो जायेंगे.

रणजी ट्रॉफी 2022 सीजन के लिए दिल्ली टीम

प्रदीप सांगवान (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव शौरी, प्रियांश आर्य, यश धुल, क्षितिज शर्मा, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, ललित यादव, अनुज रावत, लक्ष्य थरेजा, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, कुलदीप यादव, विकास मिश्रा, शिवांग वशिष्ठ, शिवम शर्मा.

यह भी पढ़ें : IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने लॉन्च की नई जर्सी, देखें फोटो

यह भी देखें: 

https://youtu.be/2zwVUTafS_g

Tags

Share this story