India vs England: बटलर की आंधी में उड़े भारतीय गेंदबाज, पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में जोस बटलर के तूफानी अर्धशतक के बदौलत इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 52 गेंदों में ताबड़तोड़ 83 रन ठोंककर इंग्लैंड को जीत दिलाई. वही कप्तान कोहली के अर्धशतकीय पारी (77) पर भी बटलर ने पानी फेर दिया. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया है. बटलर की धुआंधार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान ओइन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. भारत के लिए रोहित शर्मा की वापसी हुई और इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड को टॉम करन की जगह शामिल किया गया. पीछले मैच में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को बाहर बैठना पड़ा.
नई सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और के एल राहुल सस्ते में पवेलियन चल दिएं. रोहित सिर्फ 15 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बनें और उनके जोड़ीदार के एल राहुल का ख़राब फॉर्म इस मुकाबले में भी जारी रहा. उन्होंने इस सीरीज में लगातार दूसरा शून्य का स्कोर दर्ज किया. वही पीछले मैच के हीरो ईशान किशन भी कुछ ख़ास नहीं कर सकें और सिर्फ 4 के स्कोर पर आउट हो गए. क्रिस जॉर्डन ने उन्हें शॉर्ट गेंद पर चलता किया. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3 और क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट झटके.
कप्तान कोहली ने खेली कप्तानी पारी
सिर्फ 24 रन पर 3 विकेट गंवाकर भारतीय पारी संकट में दिख रही थी, लेकिन इसके बाद पंत और कोहली ने 40 रन की साझेदारी कर परिस्थिति को सम्भालने की कोशिश की. हालाँकि इससे पहले साझेदारी बड़ी होती, पंत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. हालाँकि कप्तान कोहली ने कप्तानी पारी खेली. विपरीत परिस्थिति में 8 चौके और 6 छक्के लगाकर कोहली शानदार अर्धशतक (77) लगाया. आखिरी पांच ओवर में कोहली ने अपना विराट रूप अपनाया और भारत ने उस दौरान 70 रन बटोर लिए. कोहली की पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के सामने 157 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा.
जवाब में इंग्लैंड के जेसन रॉय (9) जल्दी आउट हो गए. लेग स्पिनर युज्वेंद्र चहल ने उन्हें अपने फिरकी के जाल में फंसाया. लेकिन उनके साथी जोस बटलर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थें. बटलर भारत के सभी गेंदबाजों पर जमकर बरसे और 83 रनों की मैच जीताऊ पारी खेल दी. हालाँकि भारत ने रॉय के बाद वाशिंगटन सुन्दर के हाथों डेविड मलान (18) रन का भी विकेट झटका, लेकिन यह काफी नहीं था. तीसरे विकेट के लिए बटलर और बेयरसटो ने 77 रनों की नाबाद साझेदारी करके इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत दिलाई.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला 18 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. सीरीज में बने रहने के लिए भारत को अगला मुकाबला जीतना जरुरी है.
ये भी पढ़ें: कल से शुरू होगी प्रतियोगिता, सिन्धु-श्रीकांत पर रहेंगी नजरें