India vs England: सिराज-स्टोक्स स्लेजिंग एपिसोड पर भारतीय गेंदबाज ने किया खुलासा

 
India vs England: सिराज-स्टोक्स स्लेजिंग एपिसोड पर भारतीय गेंदबाज ने किया खुलासा

India vs England: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बेन स्टोक्स के बीच तकरार देखने को मिला. दिन के पहले सत्र में सिराज और स्टोक्स के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी. यहां तक ​​कि भारत के कप्तान विराट कोहली को भी बातचीत में जाना पड़ा. जिसके बाद स्टोक्स और कोहली को अंपायर के हस्तक्षेप करने से पहले एक एनिमेटेड चर्चा करते देखा गया. मैच के बाद सिराज ने पहले सत्र में हुई घटना का खुलासा किया है

सिराज के मुताबिक "स्टोक्स ने उन्हें स्लेज किया और गाली दी. उन्होंने कोहली के साथ इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद स्टोक्स के साथ बातचीत हुई." हालाँकि पहले दिन इंग्लैंड के उप-कप्तान ने शानदार 55 रन बनाए और अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहें.

सिराज ने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया, 45 रन देकर दो महत्वपूर्ण सफलताएँ हासिल की. इसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट सबसे अहम था. गुड लेंग्थ पर डाली गयी सिराज की गेंद पड़कर तेजी से अन्दर आई और रूट विकेट के सामने पाए गए. रूट सिर्फ 5 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. भारतीय गेंदबाज ने इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (28) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि खेल के पहले दिन एकबार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. उनकी पहली पारी सिर्फ 205 रनों पर सिमट गई और स्टंप्स के समय भारत 1 विकेट पर 24 रन बना चूका है. अभी भारत इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 181 रन पीछे है.

ये भी पढ़ें: पीएसएल सीजन 6 पर कोरोना की मार, बीच सीजन करना पड़ा स्थगित

Tags

Share this story