India vs England: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरे, टी-20 सीरीज में मचा सकते हैं धमाल

 
India vs England: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरे, टी-20 सीरीज में मचा सकते हैं धमाल

India vs England: टेस्ट मैचों की समाप्ति के बाद अब सभी का ध्यान टी-20 पर शिफ्ट हो जाएगा. भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 से आसानी से जीत ली, लेकिन असली मुकाबला तो 12 मार्च को पहले टी-20 से शुरू होगा. इंग्लैंड मौजूदा समय में टी-20 की नंबर 1 टीम है और छोटे फोर्मेट में इंग्लैंड एक खतरनाक टीम है. टेस्ट सीरीज के विपरीत दोनों टीमों से कई नए खिलाड़ी इस टी-20 सीरीज का हिस्सा होंगे. इंग्लैंड के वाइट बॉल क्रिकेट के कप्तान ओइन मॉर्गन वापसी करेंगे वही भारतीय टीम में भी कुछ नए चेहरों को जोड़ा गया है. पांच मैच की टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाएँगे

स्टार खिलाड़ियों से सजी दोनों टीमों में किन खिलाड़ियों का हो सकता है सबसे बड़ा इम्पैक्ट, देखिये इस लेख में

ऋषभ पंत

ब्रिस्बेन टेस्ट में अपने दम पर भारत को जीत दिलाने वाला यह बल्लेबाज तब से भारत के लिए सबसे बड़ा मैच विनर साबित हो रहा है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी अपनी छाप छोड़ी थी. इस बल्लेबाज की खासियत इसकी हार्ड हीटिंग और बेख़ौफ़ अंदाज में बल्लेबाजी करना है. पंत का आत्मविश्वास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में किये गये धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अलग लेवल पर होगा. खेल के छोटे प्रारूपों में पहले से ही वह किसी भी विपक्षी के लिए खतरा है, और उनका हालिया फॉर्म अंग्रेज गेंदबाजों में और डर पैदा करेगा.

WhatsApp Group Join Now

हार्दिक पंड्या

टी-20 फोर्मेट में इस खिलाड़ी का अलग ही रूतबा है. चाहे आईपीएल हो या अंतराष्ट्रीय मुकाबला, हार्दिक के पास वो खेल मौजूद है जिससे कभी भी वो इसका रूख अपनी टीम की और मोड़ सकते हैं. हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया में बतौर बल्लेबाज खेला था. जिसमें उन्होंने 156 की स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाजी की थी.तीन मुकाबलों में हार्दिक ने 42 उच्च स्कोर के साथ कुल 78 रन बनाए थें, लेकिन खास बात ये है कि इन रनों ने खेल का रूख चंद मिनटों में मोड़ दिया था. हालाँकि भारत चाहेगा कि यह स्टार ऑलराउंडर एक गेंदबाज के रूप में भी टीम को योगदान दे क्यूंकि इंग्लैंड एक बड़ी टीम है और इस सीरीज में भारत को छठे गेंदबाज की भी जरूरत पड़ सकती है

बेन स्टोक्स

अगर भारत के पास हार्दिक पंड्या हैं तो अंग्रेजों के पास उनका सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर बेन स्टोक्स मौजूद हैं. यह स्टार ऑल राउंडर इस टी-20 सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने की काबिलियत रखता है. स्टोक्स के पास भारतीय परिस्थिति में आईपीएल खेलने का अनुभव मौजूद है. दौरे की शुरुआत भी उन्होंने चेन्नई में शानदार 82 रनों के साथ की थी, लेकिन फिर स्पिन फ्रेंडली कंडीशन में थोड़े असहज दिखे थें. हालाँकि इस छोटे प्रारूप में माहौल, गेंद और पिच, तीनों ही अलग मिलेगी. ऐसे में इस खिलाड़ी से खासतौर पर भारत को बचकर रहना होगा.

डेविड मलान

भारत में शायद ही इस नाम को ज्यादा लोग जानते होंगे लेकिन इंग्लैंड का यह खिलाड़ी टी-20 का नंबर 1 बल्लेबाज है. मलान ने बीते एक सालों में अपनी छाप छोड़ी है. 19 अंतराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में लगभग 53 का औसत और 855 रन बनाकर इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा दिखाई है. उन्होंने 2016 में नॉर्थम्प्टन में श्रीलंका ए के खिलाफ पहला शतक लगाया था और लोगों की नजरों में आ गए. दुनियाभर की टी-20 लीग में मलान के नाम की मांग की जाने लगी. वह बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग में अन्य टूर्नामेंटों में खेल चुके हैं. हाल ही में आईपीएल की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें चुना था

युजवेंद्र चहल

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में, चहल इस टी-20 सीरीज में भारत के प्रीमियम गेंदबाज होंगे. ऐसे भी बीते टेस्ट सीरीज में स्पिन के खिलाफ अंग्रेज बल्लेबाजों की कमजोरी साफ़ उजागर हुई थी. चहल की लेग स्पिन इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाएगी. ऐसे भी चहल ने टी-20 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 इंग्लैंड के खिलाफ बैंगलोर में किया था. यानी कि चहल पहले से ही अंग्रेजों के लिए एक खतरे की घंटी हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल के साथ उनकी जोड़ी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन सकती है

Tags

Share this story