ASIA CUP 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबलें में रोहित शर्मा ने चौके से खोला टीम इंडिया का खाता, एक नजर टीम प्लेइंग-11 पर
ASIA CUP 2023: एशिया कप में भारत-पाक के बीच मैच में आज टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर अभियान की शुरुआत की है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर भारत और पाकिस्तान के अलावा दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी है. वनडे एशिया कप-2023 का यह तीसरा मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया है. टीम में मोहम्मद शमी की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया हैं.
रोहित ने चौके से खोला खाता
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है, टीम ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के साथ 4 रन बना लिए, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.रोहित शर्मा ने चौका लगाकर भारतीय टीम का खाता खोला है.
National Anthem time of India.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 2, 2023
- All the best for the Asia Cup. pic.twitter.com/zu7ju5aOYC
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह,फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.
कहां खेला जा रहा भारत बनाम पाक के बीच मैच?
एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे श्रीलंका के कैंडी पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया हैं.
यहाँ देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग फ्री
भारत-पाकिस्तान के बीच में हो रहे इस मुकाबले को देखने के लिए भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और फ्री-डिश के डीडी स्पोर्ट्स (DD sport's) चैनल पर सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. यदि आप इस मुकाबले को फ़ोन में देखना चाहते है तो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा. हालाँकि इस पर देखने के लिए सब्सक्रिप्शन के साथ सदस्यता लेनी होगी. जिसके लिए राशि का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें : ASIA CUP 2023: IND-PAK मुकाबला , टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, शमी की जगह शार्दूल को मिला मौका