ASIA CUP 2023 : एशिया कप में चार साल बाद आज भिड़ेंगे भारत- पाकिस्तान, पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 अनाउंस की, जानिए
ASIA CUP 2023 : एशिया कप (Asia Cup) का 30 अगस्त से आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) बनाम नेपाल (Nepal) के बीच खेला गया. एशिया कप में अब आगे होने वाले मुकाबलों के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. एशिया कप में इस बार टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. आज दोनों टीमों के बीच यह मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा. आज होने वाले मुकाबले का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. बता दें एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज कैंडी में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:00 बजे से होगी, टॉस दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा.
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलेंगे पाकिस्तान के खिलाफ़
टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, तेज बॉलर मोहम्मद सिराज , बल्लेबाज शुभमन गिल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शामिल हैं. इन सभी दिग्गजों को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना तय माना जा रहा है. अगर तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेंगे.
टीम इंडिया ने 7 बार जीता एशिया कप का खिताब
अब तक भारतीय टीम ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार टीम इंडिया ने वर्ष 2018 में खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आज यानी 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. जब भी टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं तो रोमांच अपने- अपने प्रशंसकों का चरम पर पहुंच जाता है. इस बार भी एशिया कप में जब आज दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी तो हो सकता है कि ऐसा ही रोमांस फिर एक बार देखने को मिले.
It's time for Give-away by Cricket Gully, Do join in the channel & win the exciting prizes by joining the contests: https://t.co/VqW5RGAjLZ pic.twitter.com/FGYoHIvavB
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 1, 2023
चार साल बाद भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान
इस बार एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला हो सकता है. बता दें ये दोनों टीमें चार साल बाद वनडे में भिड़ेंगी. इससे पहले साल 2019 में खेले गए ICC वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच मुक़ाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी हार के साथ हराया था. इस बार एशिया कप में तीन बार भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है. अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंची हैं तो ऐसा देखने को मिलेगा. एशिया कप का फाइनल महामुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना प्रस्तावित हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल
दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल शुरूआत के दो मैच नहीं खेल पाएंगे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा सकता है. केएल राहुल की जगह आज होने वाले मुकाबले में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव.
पाकिस्तान की संभावित टीम प्लेइंग इलेवन :
इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), हारिस रऊफ,मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज और शादाब खान.
यह भी पढ़ें : ASIA CUP 2023 : एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला कल, दोनों टीमों के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर