India vs Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को फिर देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर, आज के मैच से होगा फाइनल फैसला

India vs Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को फिर देखने को मिल सकती है जोरदार टक्कर, आज के मैच से होगा फाइनल फैसला : एशिया कप (Asia Cup 2022) में इंडिया ने अपने दोनों मैच जीतकर सुपर चार में जगह बना ली है. इसकी साथ अब इंडिया ग्रुप में 4 प्वाइंट्स के साथ 1 नंबर पर रहेगी. जबकि आज पाकिस्तान और हांगकांग के मैच जीतने वाली टीम ग्रुप में 2 प्वाइंट्स के साथ 2 नंबर पर रहेगी. जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसे में ग्रुप A से नंबर 1 और नंबर 2 की टीमों के बीच सुपर 4 दौर में रविबार को भिड़त होगी. जहां पर भारत का मुकाबला पाकिस्तान (IND VS PAK) से होना लगभग तय माना जा रहा है.
आपको बता दें आज पाकिस्तान की टीम भी हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ जीत दर्ज़ करने में कामयाब हो सकती है. जिसके चलते हांगकांग बाहर हो जाएगी तो वहीं भारत और पाकिस्तान आगे बढ़ जाएंगे और एक बार फिर आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे.
एशिया कप में 6 टीमें 2 ग्रुप में खेल रही हैं. जहां लीग मैच के बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर चार के लिए आगे जाएंगी और प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे वाली दो टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी. इस टूर्नामेंट से ग्रुप B से बांग्लादेश गुरूवार को अपना मैच हारक बाहर हो गई है. ऐसे मैं ग्रुप A से भारत पाकिस्तान की टीमें सुपर चार में क्वालीफाइ करेंगी जहां वो A1 और A2 टीम के मैच फिर से एक बार भिड़ती हुई नजर आ सकती हैं. ये मैच रविवार यानी 4 सितंबर को शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी.
India vs Pakistan Match

मैच का हाल
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए हैं. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और हार्दिक की विस्फोटक पारियों की बदौलत मैच 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 148 रन बनाते हुए मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने 35-35 जबकि हार्दिक पांड्या ने 33 रनों की पीरी खेली थी. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 4 और हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो