India vs Pakistan T20: भुवनेश्वर और हार्दिक के आगे पाकिस्तान 147 पर हुई ढेर, भारत को लगा पहला झटका

India vs Pakistan T20: एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत और पाकिस्तान के बीच (India vs Pakistan) दुबई में खेल जा रहे हाई वॉल्टेज मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए हैं. इसके साथ ही भारत को जीत के लिए अब 140 रनों की जरूरत है. भारत के लिए पारी की शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल नजर आएंगे.
पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान के लिए टॉस हारकर पारी की शुरूआत करने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान आए. पारी की शुरूआत से ही भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने सधी हुई गेंदबाजी की. जिसके बदौलत पाकिस्तान को पहला झटका बाबर आजम के रूप में लगा. बाबर आजम को भुवनेश्वर कुमार ने 10 अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा.
पावर प्ले के आखिरी ओवर में आवेश खान की अंतिम गेंद पर फखर जमन भी दिनेश कार्तिक को कैच थमा कर चलते बने. पकड़ फखर जमन ने भी 10 रन की पारी खेली. इसके बाद क्रीज पर आए इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ रिजवान ने बनाए. उन्होंने 42 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
इसके बाद खुशदिल शाह 2 रन बना कर आउट हो गए. पाकिस्तान के लिए आसिफ अली 9, शादाब खान 10, मोहम्मद नवाज 1, नसीम शाह 0, हैरिस रउफ 13 और शाहनवाज दहानी ने 16 रन बनाए. इसके अलावा भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4, हार्दकि पांड्या ने 3, अर्शदीप सिहं ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट झटका.
India vs Pakistan T20
भारत पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
इंडिया : रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
पाकिस्तान – बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), फखर जमन, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हैरिस रउफ, शाहनवाज दहानी.
ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो