India vs Pakistan Toss: रोहित और बाबर में से आज जो बनेगा टॉस का बॉस, उसकी जीत पक्की, जानें ये दिलचस्प आंकड़ा

India vs Pakistan Toss: आज यानी रविवार को एशिया कप (Asia Cup 2022) का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच (India vs Pakistan) खेला जाएगा. ये हाई वॉल्टेज मुकाबला दुबई में शाम 7:30 बजे होगा. इस मैच के लिए टॉस 7:00 बजे होगा. इस मैच में टॉस अहम साबित होगा. अब देखाना दिलचस्प होगा कि टॉस के बॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे या पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) होंगे.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहेगा. क्योंकि ये पिच पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हैं वहीं गेंदबाजी के लिए पहली पारी में ज्यादा मददगार है. ये पिच दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाती है वहीं गेंदबाजी के लिए थोड़ी सी मुश्किल हो जाती है. इसी को देखते हुए रोहित और बाबर में से जो भी टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेता हुआ दिखाई दे सकता है.
India vs Pakistan Toss

इस मैदान पर खेले गए एशिया कप के पहले मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां अफगानिस्तान के गेंदबाजों को पिच से शुरूआत में मदद मिली और श्रीलंका की टीम घुटने टेक गई. शनिवार को अफगानिस्तान ने यहां पहले गेंदबाजी करते हुए ही जीत दर्ज की, दूसरी पारी की तुलना में पहली पारी में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल नजर आई है. टॉस का रोल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
भारत पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडिया : रोहित शर्मा कप्तान, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
पाकिस्तान – बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर ज़मान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह.
ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो