ICC Women's World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

 
ICC Women's World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women's World Cup 2022) में टीम इंडिया (India) 16 मार्च को इग्लैंड के खिलाफ अपना चौथा मैच खेलने वाली है. ये मैच न्यूजीलैंड के बे ओवला क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह के 6:30 बजे शुरू होगा।

इंडिया ने मिताली राज (Mithali Raj) की कप्तानी में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रनों से हराया था. टीम को दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से 62 रन करारी हार मिली थी. जिसके बाद टॉप 4 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए टीम ने अपने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 155 रनों से मात दी थी.

इस समय टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में 2 जीत और 1 हार के साथ 4 अंक लेकर तीसरे नंबर पर बनी हुई है. टीम को अगर सेमीफाइन की रेस में बने रहना है तो उसे इग्लैंड को हराना होगा. इसके अलावा टीम को लीग स्टेज के भी बाकी बचे सारे मैच जीतने होंगे. एक भी हार टीम की टॉप 4 में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दे सकती है.

WhatsApp Group Join Now

इन बल्लेबाजों पर होगा दारोमदार

अब तक खेले गए तीन मैचों में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बेहतरीन खेल दिखाया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर कुल 181 रन बनाए हैं. टीम की अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर से भी टीम को बड़े स्कोर की उम्मीद होगी. हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर कुल 185 रन बनाए है. अब इन दोनों बल्लेबाजों के कंधों पर इग्लैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने की जिम्मेदारी होगी.

गेदबाजी में इन पर रहेंगी नजरें

भारत की लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी के साथ वो टीम इंडिया की लीडिंग विकेट टेकर बनी हुईं हैं. राजेश्वरी के अलावा तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने 5 और टीम की अनुभवी गेंदबाज झूलन ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं.

अब देखना दिलचस्प होगा कि तीन मैच लगातार हार कर भारत से भिड़ने वाली इग्लैंड के बल्लेबाजों को क्या भारतीय गेंदबाज खामोश रख पाएंगे. इस मैच में इग्लैंड की हार उसे टॉप 4 की रेस से लगभग बाहर कर देगी तो वहीं अगर भारत ये मैच हार जाता है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : ICC Women World Cup 2022 : सीनियर पेसर झूलन गोस्वामी ने ये वर्ल्ड कप रिकॉर्ड किया अपने नाम

जरूर देखें : Women Cricket World Cup: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कायम हुए नए रिकॉर्ड

https://www.youtube.com/watch?v=3RGyb_-oZts

Tags

Share this story