इन तीन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की कप्तानी में भारत ने जीते है सभी मैच, देखें
हर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी का कप्तान के तौर पर नेतृत्व करने का सपना होता है. कई खिलाड़ी इस टास्क में सफल रहते हैं, तो कुछ खिलाड़ी असफल भी रहते हैं. सचिन तेंदुलकर महानतम खिलाड़ी रहे हैं लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा. जबकि सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले सहित कई भारतीय कप्तान खासे सफल भी रहे हैं. इसमें सफलता मिलने वाले कप्तान को इतिहास में याद रखा जाता है.
आज हम आपको ऐसे भारतीय कप्तानों की लिस्ट गिनवाने जा रहे है जिनमे सबसे ख़ास बात यह है कि इनकी कप्तानी में टीम इंडिया की जीत शत प्रतिशत सौ प्रतिशत रही है. इन कप्तानों की मेज़बानी में भारत ने सभी मैच जीते है. इन तीन खिलाड़ियों के बारे में यहाँ बताया गया है जिन्होंने कोई वनडे नहीं हारा.
अनिल कुंबले
जम्बो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले ने अपनी कप्तानी में टेस्ट मैचों में काफी मैच टीम को जिताए लेकिन वनडे में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला. चेन्नई में 2002 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी की थी. भारत ने मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की थी. अनिल कुंबले का वह एकमात्र मैच था जिसमें वे कप्तान रहे. इसके बाद अनिल कुंबले को वनडे प्रारूप में टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला. जबकि टेस्ट में वे पूर्ण से कप्तान बने थे.
गौतम गंभीर
हालांकि गौतम गंभीर भारतीय टीम के कभी पूर्ण कप्तान नहीं रहे लेकिन उन्हें कुछ मौकों पर वनडे टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है. गंभीर ने धोनी की अनुपस्थिति में 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में कप्तानी की. भारत ने सभी मैच जीते. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ एक अन्य मैच में भी उन्हें मौका मिला और यह मैच भी भारत ने जीता. गौरतलब गंभीर ने 6 मैचों में कप्तानी की और सभी भारत ने जीते.
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे का वनडे कप्तानी में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्हें 2015 के जिम्बाब्वे दौरे पर तीन मैचों की सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था. भारतीय टीम ने इन सभी मैचों में जीत दर्ज की थी. हालांकि रहाणे को उसके बाद वनडे टीम की कमान सँभालने का मौका नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: कप्तान कोहली ने लगवाई कोरोना वैक्सीन साथ ही सभी को दिया ख़ास संदेश, जानें