Tokyo Olympics: डिफेंडिंग चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से भारतीय हॉकी टीम ने दी करारी शिकस्त

 
Tokyo Olympics: डिफेंडिंग चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से भारतीय हॉकी टीम ने दी करारी शिकस्त

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. आज टीम इंडिया ने मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. गौरतलब है टीम की यह चार मैचों में तीसरी जीत है. बतादें अबतक टीम को न्यूजीलैंड, स्पेन और अर्जेंटीना के खिलाफ जीत मिली है. भारत को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. टीम ग्रुप-ए के अपने अंतिम मुकाबले में 30 जुलाई को मेजबान जापान से भिड़ेगी.

भारत और अर्जेंटीना के बीच मुकाबले का रोमांच आखिरी क्वार्टर में जाकर जोर पकड़ा. चौथे क्वार्टर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन अंत में भारतीय खिलाड़ी अपने जोशीले खेल से मैच को अपने नाम करने में कामयाब रहे. मैच में भारत के लिए 3 गोल वरुण कुमार, विवेक और हरमन ने दागे. टोक्यो ओलिंपिक में हरमन अब तक 3 गोल दाग चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TheHockeyIndia/status/1420568241227796481?s=20

तीसरे क्वार्टर में भारत को 1-0 की बढ़त

बतादें, भारत और अर्जेंटीना के बीच पहले दो क्वार्टर का खेल गोलरहित रहा था. भारत ने शुरू से ही आक्रामक हॉकी की नुमाइश की और मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन पर धावा बोलकर लगातार दबाव बनाए रखा. मैच के 8वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी सुमित को ग्रीन कार्ड दिया गया, जिसके चलते वो 2 मिनट मुकाबले से बाहर रहे. पहले दो क्वार्टर में 60 फीसद पॉजेशन गेंद पर भारत का रहा. ज्यादातर समय मैच अर्जेंटीना के हाफ में खेला गया, जो कि उसके दबदबे को बयां करता है. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम पहले दो क्वार्टर में गोल नहीं कर सकी.

मैच के तीसरे क्वार्टर में भारत 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रहा. भारत के लिए ये गोल वरुण कुमार ने 43वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को भुनाते हुए दागा. भारतीय टीम के इस एक गोल के साथ ही मैच का तीसरा क्वार्टर खत्म हुआ. चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपना पूरा जोर लगा दिया. मैच के 48वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर केसेला ने गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया.

इसके बाद दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया. 58वें मिनट में भारत की ओर से विवेक सागर ने मैदानी गोल करके टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. फिर 59वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने कॉनर्र पर गोल करके टीम को 3-1 की अजेय बढ़त दिलाई. भारत को कुल 8 कॉर्नर मिले और दो में भारत ने गोल किए.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics- भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया निराश, ब्रिटेन ने 4-1 से पीटा

Tags

Share this story