India के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में खेली जमकर फुटबॉल, Virat और Pujara ने शेयर की शानदार वीडियो

 
India के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में खेली जमकर फुटबॉल, Virat और Pujara ने शेयर की शानदार वीडियो

IND vs ENG: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ (ENG vs IND) 1 जुलाई शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले सोमवार को अपना पहला नेट सेशन आयोजित किया. जिसमें टीम के खिलाड़ियों ने जमकर मेहनत करते हुए पसीना बहाया. इसके साथ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जमकर फुटबॉल का आनंद उठाया. उनके साथ चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा फुटबॉल खेलते हुए नजर आए.

इस सभी खिलाड़ियों ने अपने फुटबॉल सेशन का एक वीडियो खुद के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. आपको बता दें कि टीम इंडिया को टेस्ट मैच से पहले 24 जून से लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है. 

इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए तीन नंबर पर खेलने वाले कड़क बल्लेबाज चेतेश्वर पुजार ने अभ्यास सत्र के पहले दिन फील्डिंग का भी अभ्यास किया. अपनी बेहतरीन फील्डिंग का एक वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि भारतीय टीम यहां दो बैच में पहुंची है. एक बैच 16 जून को इग्लैंड पहुंच चुका है. जिसमें ऑफ स्पिनर आर अश्विन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा, बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और विकेटकीपर केएस भरत शामिल थे. इसके बाद ही कप्तान रोहित ने उनको ज्वाइन किया था.

जबिक बल्लेबाज श्रेयष अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इंग्लैंड के खिलाफ (ENG vs IND) जुलाई में शुरू होने वाली सीरीज के लिए 20 जून सुबह लंदन रवाना हुए. जहां टीम इंडिया को 1 जुलाई से अपने दौरे का आगाज करना है.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG: इग्लैंड को धूल चटाने लंदन पहुंची टीम इंडिया, देखें खिलाड़ियों की मस्ती की ये तस्वीरें

Tags

Share this story