IND vs SL : मोहाली से बेंगलूरु पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने दी ये खास जानकारी

 
IND vs SL : मोहाली से  बेंगलूरु पहुंची टीम इंडिया, BCCI  ने दी ये खास जानकारी

IND vs SL : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी सेना के साथ लंका फतह करने के लिए मोहाली से बेंगलूरु पहुंच चुके है। जहां टीम इंडिया (Team India) को शनिवार से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच (India vs Sri Lanka 2nd Test) खेलना है।

भारत दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है। अब इंडियन टीम का लक्ष्य श्रीलंका को बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले डे-नाइट मैच में धूल चटाकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना होगा।

बीसीसीआई (BCCI) की ओर से ट्विटर के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए, टीम के मोहाली से बेंगलूरु पहुंचने की जानकारी दी गई। इस वीडियो में खिलाड़ियों का पिंक बॉल टेस्ट खेलने को लेकर उत्साह साफ तौर पर नजर आ रहा है, कई इंडियन प्लेयर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी अपनी फोटो शेयर कीं हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1501846306788376581?s=20&t=2cDaFWaoHT1UFFC7DRjOlQ

टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच श्रीलंका से तीन दिन में जीत लिया था। अब बेंगलूरु में टीम पिंक बॉल टेस्ट खेलने वाली है। ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद होगी की इस मैच में कांटे का मुकाबला देखने को मिले। इस मैच में भारत की ओर से मंयक अग्रवाल, हनुमान बिहारी और श्रेयस अय्यर पर खासी नजर रहेंगी। क्योंकि ये तीनों ही बल्लेबाज पिछले मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे।

ये भी पढ़ें : Women’s World Cup 2022: वर्ल्डकप में झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

जरूर देखें : 5 Shocking facts about Shane Warne| खिलाड़ी से जुड़े 5 चौकाने वाले और अनसुने तथ्य

https://www.youtube.com/watch?v=IPqvSAmL_3Y

Tags

Share this story