T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान,इन धुरंधरों के कंधों पर होगी खिताब जिताने की जिम्मेदारी

 
T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान,इन धुरंधरों के कंधों पर होगी खिताब जिताने की जिम्मेदारी

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय सेलेक्टर्स ने काफी माथापच्ची के बाद उन 15 खिलाड़ियों को चुना है, जो अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेले जाने वाले ICC इवेंट में अपने दमखम का लोहा मनवाते दिखेंगे। बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी ICC खिताब साल 2013 में ही जीता था, जब उसने धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम ICC खिताब को नहीं चूम सकी।ऐसे में मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और उनकी चुनी टीम पर अब पूरे देश की निगाहें जमीं हैं, इस उम्मीद के साथ कि वो लंबे चले आ रहे उस इंतजार को खत्म करेंगे।

टीम इंडिया के लिए भारतीय टीम में चार बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, चार ऑलराउंडर, एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है। वहीं, दो तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक बल्लेबाज स्टैंडबाय के तौर पर होगा।

html

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

WhatsApp Group Join Now

स्टैंडबाय: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई।

T20 World Cup 2022 में भारत के मुकाबले

भारत बनाम पाकिस्तान - पहला मैच - 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप - दूसरा मैच - 27 अक्टूबर (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका - तीसरा मैच - 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच - 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच - 6 नवंबर (मेलबर्न)

T20 World Cup में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से

23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप में एक ही ग्रुप में रखा गया है। पिछली बार UAE में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने पहली बार इस ग्लोबल टूर्नामेंट में भारत को मात दी थी और टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में भारत एक बार फिर पाकिस्तान से बदला लेने उतरेगा।

घरेलू टी20 सीरीज के लिए भी हुआ टीम का ऐलान

html

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का एलान हो गया है। इन दोनों सीरीज से ही बुमराह और हर्षल टीम में वापसी करेंगे। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका से हारने पर भड़के Ramiz Raja,भारतीय पत्रकार से बोले-‘आज तुम खुश तो बहोत होगे’

Tags

Share this story