T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम को मिली नई जर्सी,BCCI ने ट्वीट कर की लॉन्च
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। वहीं इस वर्ल्ड के पहले भारतीय टीम की नई जर्सी जारी कर दी गई है।बीसीसीआई ने रविवार को मेगा इवेंट के लिए भारत की नई जर्सी लॉन्च कर दी है।बीसीसीआई ने ट्वीट करके लिखा हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए, यह आपके लिए है। पेश है नई टी20 जर्सी - वन ब्लू जर्सी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होना है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है।
BCCI ने टी20 क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने ट्विटर पर रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी दिखाई दे रहे हैं। नीले रंग की इस जर्सी का स्पॉन्सर BYJUS है। बता दें कि ये कंपनी लंबे समय से टीम इंडिया की जर्सी को स्पॉन्सर कर रही है।
T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
टीम इंडिया है खिताब जीतने की प्रबल दावेदार
भारतीय टीम ने अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। तब से ही टीम इंडिया इस खिताब से महरूम है। लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पड़ोसी पाकिस्तान से है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।लेकिन इस बार भारतीय टीम में कई ऐसे मैच विनर प्लेयर शामिल हैं, जो टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Virat Kohli जल्द ही बना सकते हैं ये महारिकार्ड,बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज