WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जडेजा-बुमराह की वापसी.. हार्दिक, शॉ के नाम नदारद

 
WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जडेजा-बुमराह की वापसी.. हार्दिक, शॉ के नाम नदारद

WTC Final: भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार शाम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) और इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है. चोट के कारण लम्बे अन्तराल तक बाहर रहे रवीन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने वापसी की है. वही हार्दिक पांड्या और धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे ओपनर पृथ्वी शॉ का नाम इस दल से नदारद है.

चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज नहीं खेल सके हनुमा विहारी भी वापसी कर रहे हैं. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने केएल राहुल और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के भी नाम दल में शामिल है, लेकिन उनका चयन पूर्ण रूप से उनके फिटनेस टेस्ट पास करने पर निर्भर करेगा. वही प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान को भी 5 स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया है.

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि केएल राहुल को आईपीएल के दौरान अपेंडिक्स की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी हुई. वही पर साहा ने कोरोना पॉजिटिव टेस्ट किया है.

भारतीय टीम को 18-22 जून के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ साउथैम्प्टन में खेलना है. उसके बाद इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की बड़ी सीरीज आयोजित होगी. 14 सितम्बर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा.

ये रही भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (wk), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव

Tags

Share this story