टी20 वर्ल्ड कप के जर्सी से हटाया भारत का नाम, भारत को हराने पर पाकिस्तान को मिलेगा ब्लैंक चेक
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के द्वारा पाकिस्तानी दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी नजर 2020 वर्ल्ड कप में भारत को हराने पर लग गई है। तभी तो आए दिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नए नए तरीके से भारत पर व्यंग करता रहता है।
वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई में होने वाली है। मेन लीग स्टेज की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी और 24 अक्टूबर को होना है भारत बनाम पाकिस्तान का महा- मुकाबला।
आईसीसी के नियमानुसार सभी टीमों को अपनी जर्सी पर सीने के दाएं ओर टूर्नामेंट के नाम के साथ-साथ मेजबान देश का नाम और साल लिखना अनिवार्य होता है। मतलब जो टीम 2020 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगी उनका नाम लिखना पड़ेगा।
नियम के अनुसार 2021 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। इसलिए सभी टीमों की जर्सी पर भारत का नाम होना चाहिए।
गुरुवार को सामने आई कई टीमों की जर्सी में से पाकिस्तान की जर्सी सभी टीमों की जर्सी से अलग थी। पाकिस्तानी खिलाड़ी के जर्सी पर भारत की जगह यूएई लिखा था। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
वहीं ए एन आई की एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान में आयोजित इंटर प्रोविन्शियल कोऑर्डिनेशन (IPC) की सीनेट स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज ने कहा, ‘एक बड़े निवेशक ने मुझे कहा कि पीसीबी के लिए एक ब्लैंक चेक तैयार है अगर पाकिस्तान आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देता है तो।’