भारत के युवा गेंदबाज Arshdeep Singh को मिल सकता है तीसरे वनडे में मौका, जानें उनके धमाकेदार आंकड़े

Arshdeep Singh : आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम इंडिया में शामिल किया गया था. अर्शदीप को काफी समय इंतजार करने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था. अभी अर्शदीप सिंह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जी रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम का हिस्सा है.
अर्शदीप को पहले दो वनडे मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अर्शदीप अब तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अपना अंतराष्ट्रीय वनडे डेब्यू कर सकते हैं क्योंकि भारत ये सीरीज जीत चुकी है. तीन मैचों में से भारत ने शुरूआती दोनों मैच जीत लिए हैं. ऐसे में अब भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
अर्शदीप सिंह ने अपने टी20 डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गेद से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 3.3 ओवर में 5.14 की इकनॉमी से मात्र 18 रन देकर 2 विकेट भी झटके. इसके साथ ही अर्शदीन ने टी20 क्रिकेट का अपना पहला मेडन ओवर भी डाला. गेंदबाजी के दौरान अर्शदीप की लाइन और लेंथ गजब की थी.

अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर रीस टोपली को 9 रन के निजी स्कोर पर आउट कर पहला इंटरनेशनल विकेट लिया. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने मैट पार्किंसन (0) को दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराके अपनी दूसरी सफलता प्राप्त की.
Arshdeep Singh
इंडिया बनाम वेस्टइंडीज
3rd ODI – IND vs WI
दिनांक – 27 जुलाई
समय – शाम 7 बजे
स्थान – Queen’s Park Oval
इंडिया की प्लेइंग 11
इंडिया: शुबमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हूडा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा / अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें : MS Dhoni पर चली सुप्रीम कोर्ट की तलवार, कैप्टन कूल को दिया बड़ा झटका