IndVPak : वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर फोड़ा 'पटाखा',मचा बवाल

 
IndVPak : वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर फोड़ा 'पटाखा',मचा बवाल

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत को हारने के बाद पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग एक बयान को लेकर बहस छिड़ गई है। सिर्फ सहवाग ही नहीं बल्कि भारत के मोहम्मद शमी गौतम गंभीर भी चर्चा में हैं।

सहवाग ने सोमवार सुबह ट्विटर पर लिखा, "दिवाली के मौके पर पटाखों पर पाबंदी है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत पर पटाखे चलाए गए।"

https://twitter.com/virendersehwag/status/1452520206194987008?t=JYfD9E5kOIQFRjtamKPy2Q&s=19

इस ट्वीट से एक तरफ जहां विरेंद्र सहवाग ऐसे लोगों को टारगेट कर रहे हैं जो पाकिस्तान के जीत होने पर खुश होते हैं वही दूसरी तरफ वीरेंद्र सहवाग अरविंद केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं। जिसके मना करने के बावजूद भी बम और पटाका फोड़ा गया।

वीरेंद्र सहवाग ने आगे लिखा, "अच्छा वो क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे।" सहवाग यहीं नहीं रुके सहवाग इसके आगे लिखते हैं कि, "तो, दिवाली पर पटाखे चलाने में क्या नुक़सान है। हिपोक्रेसी क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है।"

WhatsApp Group Join Now

सोमवार सुबह 11:49 पर सहवाग के किए गए इस ट्वीट को 73000 लोगों ने रिट्वीट कर चुके है।

ट्वीट पोस्ट होने के करीब दस मिनट बाद ही सहवाग #viru और #Sehwag हैशटैग ट्विटर ट्रेंड में थे और घंटों बाद भी वो ट्रेंड में बने रहे। जहां कई लोग सहवाग के ट्वीट के समर्थन में खड़े थे। वहीं कई पत्रकारों, लेखकों और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने सहवाग की मंशा पर सवाल उठाए।

https://twitter.com/PragyaTiwari/status/1452549804676976644?t=9bEof1vFPzcn3eUiAWP3Ew&s=19

भारत ने वनडे और ट्वेंटी-20 मिलाकर कुल 12 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को मात दी थी। इनमें से कई मैचों में वीरेंद्र सहवाग भी टीम का हिस्सा रहे है।

https://youtu.be/pxayUFrQ4ko

ये भी पढ़ें: बाप रे: जानिए अगले साल आईपीएल में हिस्सा लेने वाली दो नई टीमों से बीसीसीआई की कितनी कमाई हुई?

Tags

Share this story