Virat Kohli ने बीसीसीआई से फिर मांगा आराम, श्रीलंका दौरे से हुए बाहर, जानें पूरा मामला

 
Virat Kohli ने बीसीसीआई से फिर मांगा आराम, श्रीलंका दौरे से हुए बाहर, जानें पूरा मामला

Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर बीसीसीआई से गुहार लगाई है. विराट को एक बार फिर आराम की जरूरत पड़ गई है. दरअसल विराट कोहली ने 3 जनवरी से शुरू होने वाले भारत-श्रीलंका दौरे से आराम मांगा है. विराट इससे पहले इंग्लैड और फिर न्यूजीलैंड दौरे से भी ब्रेक ले चुके हैं.

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 से ब्रेक मांगा है. विराट कोहली हाल ही में बांग्लादेश दौरे से लौटे हैं. जहां उनका प्रदर्शन दो टेस्ट मैचों में बहुत ही साधारण रहा था. ऐसे में निराशा जनक प्रदर्शन के बावजूद विराट का ब्रेक लेना सही नहीं लगता है.

WhatsApp Group Join Now

कोहली के साथ इन दिग्गजों की खलोगी कमी

आपको बता दें कि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में लौटेंगे. इससे पहले उन्हें कुछ समय के लिए छुट्टी चाहिए. ऐसे में भारतीय टीम काफी कमजोर नजर आ सकती है. विराट कोहली के अलावा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा भी टीम में लगभग नजर नहीं आएंगे. ऐसे में हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी जाएगी.

विराट ने बीसीसीआई को दी सूचना

इनसाइडस्पोर्ट की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, विराट ने सूचित किया है कि वह टी20 के लिए उपलब्ध नहीं है. वह वनडे सीरीज के लिए वापसी करेंगे. जहां तक ​​रोहित की बात है तो यह मुश्किल लग रहा है और हम उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहते. वह फिट है या नहीं.

Virat Kohli ने बीसीसीआई से फिर मांगा आराम, श्रीलंका दौरे से हुए बाहर, जानें पूरा मामला

श्रीलंका का भारत दौरा

श्रीलंका 3 जनवरी में तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करने के लिए तैयार है. इन छह मैचों की सीरीज मुंबई, पुणे, राजकोट, गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में खेली जाएगी.

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच: 3 जनवरी मुंबई में
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच: 5 जनवरी पुणे में
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मैच: 7 जनवरी, राजकोट

भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे: 10 जनवरी गुवाहाटी में
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे: 12 जनवरी कोलकाता में
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे: 15 जनवरी तिरुवनंतपुरम में

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story