IPL 2021: मैच के बीच हुई अजीब घटना, मैदान पर कदम रखते ही लौटा बल्लेबाज
आइपीएल के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 86 रन से मात दे दी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दौरान एक अजीब घटना हुई। मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज अनुज रावत को थर्ड अंपायर के वजह से मैदान पर कदम रखते ही तुरंत डग आउट में लौटना पड़ा।
शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन का स्कोर किया। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत पारी खराब खेली। पारी की तीसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया।। फिर आएं संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए।
वो भी 1 रन के स्कोर पर आउट हो गए। फिर टीम मैनेजमेंट के नियमानुसार शिवम दुबे बल्ला उठाया और डगआउट से मैदान में प्रवेश कर गए हालांकि दूसरे ओवर में ही टीम के 2 विकेट गिरने की वजह से थान रॉयल्स ने फैसला बदलने की कोशिश की।
राजस्थान रॉयल्स के टीम डायरेक्टर कुमार संगकारा ने शिवम दुबे को वापस बुलाया और अनुज रावत को बल्लेबाजी के लिए जाने को कहा। हालांकि टीवी स्क्रीन पर बैठे थर्ड अंपायर ने इशारा कर राजस्थान को अपना फैसला बदलने को कहा। इस पर अनुज रावत डग आउट लौटे और शिवम दुबे ही बल्लेबाजी करने के लिए गए।
ये हैं नियम
क्रिकेट के नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज डगआउट से निकलकर मैदान में कदम रख चुका होता है तो फिर उसकी जगह किसी दूसरे को बल्लेबाजी के लिए भेजा नहीं जा सकता है। मतलब बल्लेबाज यदि एक बार बाउंड्री के अंदर प्रवेश कर जाता है तो तब कोई दूसरा बल्लेबाज उनके जगह पर नहीं जा सकता है।